|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सक़लेन मुश्ताक़ को पीसीबी की फटकार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने क्रिकेटर सक़लेन मुश्ताक़ को कोच जावेद मियाँदाद से अभद्र व्यवहार के मामले में फटकार लगाई है, लेकिन उन्हें कोई सज़ा नहीं दी है. पीसीबी के क़ानूनी सलाहकार असग़र हैदर ने बताया कि अनुशासन समिति ने सक़लेन मुश्ताक़ के माफ़ी माँगने के बाद उन्हें कोई सज़ा न देने का फ़ैसला किया. दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ हाल ही में ख़त्म हुई टेस्ट सिरीज़ में टीम में शामिल न किए जाने से नाराज़ सक़लेन ने फ़ोन पर कोच जावेद मियाँदाद को काफ़ी भला-बुरा कहा था. असग़र हैदर ने बताया कि सक़लेन पर न ही कोई ज़ुर्माना लगाया गया है और न उन पर पाबंदी ही लगाई गई है. फ़ैसला हैदर ने कहा, "अनुशासन समिति से और जावेद मियाँदाद से खेद जताने के बाद समिति के सदस्यों ने सक़लेन को कोई सज़ा न देने का फ़ैसला किया."
लेकिन हैदर ने ये भी स्पष्ट किया कि अगर पीसीबी प्रमुख तौक़ीर ज़िया चाहें तो सक़लेन को सज़ा दे सकते हैं. तौक़ीर ज़िया अभी पाकिस्तान से बाहर हैं. मियाँदाद ने इसकी पुष्टि कर दी है कि सक़लेन ने अपने व्यवहार के लिए उनसे क्षमा माँगी है. मियाँदाद ने कहा, "मेरे पास सक़लेन आए थे और उन्होंने अपने व्यवहार के लिए क्षमा माँगी और कहा कि निराशा के कारण उन्होंने ऐसा किया." पीसीबी के नियमों के अनुसार सक़लेन को 50 हज़ार रुपए और तीन घरेलू मैच खेलने की पाबंदी लगाई जा सकती थी. हाल में सक़लेन को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सिर्फ़ एक टेस्ट और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एक वनडे मैच के लिए टीम में जगह दी गई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||