|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शहरयार ख़ान पाकिस्तान बोर्ड के अध्यक्ष
पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव शहरयार ख़ान को देश के क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह सेवानिवृत्त जनरल तौक़ीर ज़िया की जगह लेंगे जिन्होंने चार साल तक काम सँभालने के बाद पिछले ही सप्ताह इस्तीफ़ा दे दिया था. ख़ान 69 वर्ष के हैं और उनकी पढ़ाई-लिखाई कैंब्रिज विश्वविद्यालय में हुई है. राजनयिक के तौर पर काम शुरू करने से पहले उन्होंने अमरीका में भी अध्ययन किया था. इसके अलावा इस वर्ष की शुरुआत में हुए क्रिकेट विश्व कप के दौरान वह टीम के मैनेजर भी थे. कराची में पिछले साल हुए एक बम धमाके के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को काफ़ी घाटा हो रहा है और इसी वजह से बीते दिनों बोर्ड में काफ़ी उथल-पुथल मची रही.
ख़ान ऐसे समय में ही कमान सँभाल रहे हैं. कराची में हुए उस धमाके के बाद ही न्यूज़ीलैंड की टीम ने दौरा अधूरा छोड़ दिया था और ऑस्ट्रेलिया के साथ ही वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान के बजाए सिरीज़ तीसरे देश में खेली. वैसे अब तो पाकिस्तान के दौरे शुरू हो गए हैं क्योंकि बांग्लादेश, दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड की टीमों ने हाल ही में दौरे पूरे किए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान को अब इंतज़ार है लगभग 14 वर्ष बाद पाकिस्तान जाने वाली भारतीय टीम का. दोनों देश इस दौरान टेस्ट और एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ खेलेंगे. इस बीच तौक़ीर ज़िया ने स्वीकार किया कि उनके पुत्र जुनैद को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया जाना भी उनके पद छोड़ने की एक वजह बना. हरफ़नमौला खिलाड़ी जुनैद को पिछले ही सप्ताह ख़त्म हुई न्यूज़ीलैंड की सिरीज़ के लिए एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया था और उसके बाद उनके ही कहने पर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. ज़िया ने कहा, "मेरा बेटा काफ़ी संवेदनशील है और उस पर ज़बरदस्त दबाव था. अब ये उसके भाग्य पर है कि वह राष्ट्रीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल पाता है या नहीं." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||