BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 दिसंबर, 2003 को 06:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
न्यूज़ीलैंड को महत्वपूर्ण बढ़त
मोइन ख़ान
मोइन ख़ान ने अपने करियर का चौथा शतक लगाया

पाकिस्तान के विकेटकीपर और पूर्व कप्तान मोइन ख़ान के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने हैमिल्टन टेस्ट की पहली पारी में 463 रन बनाए.

जबाव में न्यूज़ीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट के नुक़सान पर चार रन बना लिए हैं.

इस तरह उसकी कुल बढ़त 104 रनों की हो गई है.

मोइन ख़ान के शानदार 137 रनों के बावजूद न्यूज़ीलैंड को पहली पारी के आधार पर 100 रनों की बढ़त मिली.

न्यूज़ीलैंड ने कप्तान स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग और डेनियल वेटोरी के शतकों के सहारे पहली पारी में 563 रन बनाए थे.

पहले टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान ने चार विकेट पर 227 रन से आगे खेलना शुरू किया.

पाँचवें विकेट के रूप में कप्तान इंज़माम-उल-हक़ आउट हुए जिन्हें डेरेल टफ़ी ने आउट किया. इंज़माम ने 51 रन बनाए.

अब्दुल रज़्ज़ाक भी 48 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन एक ओर मोइन ख़ान डटे रहे.

सातवें विकेट के लिए मोइन ख़ान और मोहम्मद समी के बीच 152 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई.

हालाँकि आउट होने से पहले समी ने सिर्फ़ 25 रन बनाए. इसी से अंदाज़ा हो सकता है कि मोइन ख़ान ने कितनी संयम और ज़िम्मेदारी वाली पारी खेली.

मोइन ख़ान आठवें विकेट के रूप में 137 रन बनाकर आउट हुए. मोइन ख़ान ने अपनी पारी में 20 चौक्के और दो छक्के लगाए.

मोइन ख़ान ने अपने टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर खड़ा करते हुए चौथा शतक लगाया.

उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान के आख़िरी खिलाड़ी स्कोर में सिर्फ़ 10 रन ही जोड़ पाए.

न्यूज़ीलैंड की ओर से डेरेल टफ़ी ने पाँच, इयन बटलर और जैकब ओर्रम को दो-दो और डेनियल वेटोरी को एक विकेट मिला.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>