|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हेमिल्टन में पहला क्रिकेट टेस्ट बारिश और कम रौशनी की वजह से ड्रॉ हो गया है. पाकिस्तान के विकेटकीपर और पूर्व कप्तान मोइन ख़ान के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने पहली पारी में 463 रन बनाए थे. जबाव में न्यूज़ीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट के नुक़सान पर 96 चार रन बनाए थे. इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में 563 रन बनाए थे. इस तरह न्यूज़ीलैंड ने कुल 196 रन की बढ़त हासिल की थी. मंगलवार को हुई बारिश और कम रौशनी की वजह से खेल आगे नहीं बढ़ सका और मैच ड्रॉ करना पड़ा. अंतिम दिन खेल ख़त्म होने तक पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद समी ने विरोधी टीम को भारी नुक़सान पहुँचाया और उनका आँकड़ा 44 रन पर पाँच विकेट लेने का चल रहा था. समी का क़हर मंगलवार को जब सुबह की पारी ख़राब मौसम की भेंट चढ़ गई तो न्यूज़ीलैंड ने जल्दी-जल्दी रन बनाने की उम्मीद छोड़ दी थी. दस ओवर के बाद न्यूज़ीलैंड का स्कोर कल के स्कोर से कुछ आगे बढ़ा और 13 पर पहुँचा.
बस उसके बाद तो समी ने क़हर बरपाना शुरू कर दिया और पाँच गेंदों में ही लोऊ विन्सेंट और स्टीफ़न फ्लेमिंग के विकेट चटका दिए. समी की धारदार और बेहतरीन गेंदबाज़ी ने न्यूज़ीलैंड के छक्के छुड़ा दिए और क्रेग मैकमिलन का विकेट उन्होंने ऐसे वक़्त गिराया जब न्यूज़ीलैंड को रन बनाने के बजाय पिच पर टिके रहने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था. समी 93 मील प्रतिघंटा की रफ़्तार से गेंद फेंक रहे थे और 12 टेस्ट खेलने के बाद एक ही टेस्ट में पाँच विकेट लेने का यह उनका दूसरा मौक़ा था. समी ही की तरह उमर गुल ने भी न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों को नाकों चने चबाने में कोई क़सर नहीं छोड़ी. लेकिन गेंदबाज़ी के इस क़हर के बीच ही न्यूज़ीलैंड के डेनियल वेटोरी और ओरम स्टीडीड 43 रन की साझेदारी निभाने में कामयाब हो गए. न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से ओरम ने सबसे ज़्यादा रन बनाए और क्रीज़ पर 85 मिनट ठहरकर उन्होंने 23 रन का योगदान किया. दूसरा और अंतिम टेस्ट शुक्रवार को वेलिंगटन में शुरू होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||