BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 जनवरी, 2004 को 01:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को हराया
स्टाइरिस
स्टाइरिस ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया

ऑकलैंड में खेले जा रहे एकदिवसीय मैच में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है.

न्यूज़ीलैंड के स्कॉट स्टाइरस ने नाबाद शतक बनाया.

पाकिस्तान ने पाँच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य रखा था.

न्यूज़ीलैंड ने छह विकेट खो कर 230 रन बना लिए.

स्टाइरिस 101 रन बना कर नाबाद रहे, जबकि कप्तान स्टीफ़न फ़्लेमिंग ने 45 रन बनाए.

इससे पहले स्टाइरिस ने 34 रन देकर पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को आउट भी किया था.

पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 229 रन बनाए.

पाकिस्तान के शुरुआती विकेट जल्दी जल्दी गिरे.

एक समय पाकिस्तान के शुरूआती छह खिलाड़ी वापस पवैलियन लौट गए थे और स्कोर था मात्र 139 रन.

बाद में मोइन ख़ान ने पारी को संभाला और 68 गेंदों में 72 रन बनाए.

पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों जैकब ओरम और डेरिल टफ़ी ने कई झटके दिए.

बीच में इंज़माम टिकते नज़र आए लेकिन वो 19 रन बना कर आउट हो गए.

इसके पहले टॉस न्यूज़ीलैंड के कप्तान स्टेफेन फ़्लेमिंग ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला किया.

इस मैच में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं.

पाकिस्तान ने टीम में सलीम इलाही, शोएब मलिक और अज़हर महमूद को शामिल किया है.

न्यूज़ीलैंड ने ऑलराउंडर क्रिस कैंस को शामिल किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>