|
दौरे में देर हो सकती है: डालमिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा है कि भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा पाँच-छह दिन देर से शुरू हो सकता है. पहले 11 मार्च से पहला टेस्ट खेलने का प्रस्ताव था. वैसे दौरे के कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को की जाएगी. कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन में डालमिया ने कहा, "शायद हम पहले के तय कार्यक्रम के मुताबिक़ पाकिस्तान दौरे पर नहीं जा पाएँगे. इसमें पाँच-छह दिनों की देर हो सकती है." डालमिया ने कहा कि दौरे के कार्यक्रम के बारे में चर्चा हुई है और इस बारे में शनिवार को आख़िरी घोषणा की जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के पास जो प्रस्ताव भेजा है उसके अनुसार भारत का पाकिस्तान दौरा चार मार्च से शुरू होना था और पहला टेस्ट 11 मार्च से खेला जाना था. लेकिन डालमिया ने इन अटकलों को ख़ारिज कर दिया कि दौरे में कटौती हो सकती है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय टीम अपने पाकिस्तान दौरे में तीन टेस्ट और पाँच एक दिवसीय मैच खेलेगी. डालमिया ने कहा, "हम तीन टेस्ट और पाँच एक दिवसीय मैच खेलेंगे. इसके अलावा हम पूर्व निर्धारित वार्म अप मैच भी खेलेंगे. दौरे में देरी का मतलब यह नहीं कि कार्यक्रम में कटौती होगी." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||