|
कराची और पेशावर को लेकर आशंकाएँ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लेकर लौटी भारतीय क्रिकेट बोर्ड की टीम ने समझा जाता है कराची और पेशावर में टेस्ट मैच नहीं खेलनी की सिफ़ारिश की है. इसबीच बोर्ड के प्रमुख जगमोहन डालमिया ने एक बार फिर कहा है कि यदि कोई खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाना चाहे तो उसे ऐसा करने दिया जाएगा. बोर्ड के तीन सदस्यीय दल ने पाकिस्तान से लौटने के तुरंत बाद गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की. हालाँकि दल सरकार को अपनी औपचारिक रिपोर्ट अगले दो दिनों में सौंपेगा. दल में बोर्ड के पदाधिकारियों अमृत माथुर और रत्नाकर शेट्टी के अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी यशवर्द्धन आज़ाद शामिल थे. माथुर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "अभी कोई फ़ैसला नहीं किया गया है. कराची और पेशावर में टेस्ट मैच कराए जाने के बारे में हमारी आशंकाएँ हैं क्योंकि वहाँ टीम को सप्ताह-सप्ताह भर रुकना पड़ेगा." उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे के कार्यक्रम को शुक्रवार से पहले अंतिम रूप दे दिया जाएगा. ज़ोर-ज़बरदस्ती नहीं उधर बोर्ड प्रमुख जगमोहन डालमिया ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाने के इच्छुक खिलाड़ियों पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की बात कही है. उन्होंने लंदन में कहा, "हमारे लिए हर खिलाड़ी महत्वपूर्ण है. अभी के माहौल में कोई यह कहता है कि वह दौरे को लेकर सहज नहीं है, तो हम कहेंगे- ओके, कोई बात नहीं." हालाँकि उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तक किसी खिलाड़ी ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना नहीं किया है. इसबीच भारतीय उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि पाकिस्तान दौरे पर भारतीय टीम के साथ भारतीय सुरक्षाकर्मी भी होंगे. उन्होंने पत्रकारों से कहा, "कोई सुरक्षा अधिकारी भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान नहीं जाएगा." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||