|
बीसीसीआई की रिपोर्ट पर आँखें लगीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट दोस्ती फिर से शुरू होने का रहस्य अभी बना हुआ है. पाकिस्तान में सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा लेने गई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की टीम वापस तो लौट आई है लेकिन अभी उसने अपनी रिपोर्ट ज़ाहिर नहीं की है. अलबत्ता कुछ अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही टीम का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा. रिपोर्ट के बेसब्री से इंतज़ार के बीच ही टीम के एक सदस्य रत्नाकर शेट्टी ने कहा है कि टीम ने मैच के किसी स्थान को बदलने के बारे में कोई सुझाव नहीं दिया है. जिसका यह मतलब लगाया जा रहा है कि टीम सुरक्षा इंतज़ामों से संतुष्ट है. शेट्टी ने कहा, "हमारे साथ जो सुरक्षा अधिकारी गए थे वे मंगलवार को अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपेंगे जिसके बाद बीसीसीआई टीम के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करेगा."
लेकिन इस फ़ैसले पर तब तक मोहर नहीं लग सकती जब तक कि बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया लंदन से नहीं लौटते. डालमिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की एक बैठक में भाग लेने के लिए लंदन में हैं. पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रवक्ता समीउल हसन ने बीबीसी को बताया कि भारतीय खिलाड़ियों के साथ सुरक्षा अधिकारियों को तैनात किया जा सकता है. "इस मुद्दे पर बीसीसीआई के प्रतिनिधि मंडल के साथ लाहौर में विचार विमर्श हुआ था. मैच भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे में तीन टेस्ट मैच और पाँच एक दिवसीय मैच खेलेगी.
टेस्ट मैच लाहौर, पेशावर और कराची में रखे जाने का प्रस्ताव है. भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली कह चुके हैं कि वे पाकिस्तान दौरे पर देश की बेहतरीन टीम की उम्मीद करते हैं. "मुझसे अभी तक किसी खिलाड़ी ने यह नहीं कहा है कि वह नहीं जा रहा है. लेकिन हो सकता है कुछ खिलाड़ियों को कुछ ऐतराज़ हो." गांगुली ने कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी सुरक्षा चिंताओं की वजह से इस दौरे पर नहीं जाना चाहता है तो उसकी इच्छाओं का सम्मान करना होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||