|
पाकिस्तान मुआवज़ा माँगेगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चेतावनी दी है कि अगर भारत अपने दौरे से पीछे हटता है तो वह मुआवज़े की माँग करेगा. पीसीबी के चेयरमैन शहरयार ख़ान ने कहा है कि दौरा टलने की सूरत में 40 लाख पाउंड तक का नुक़सान हो सकता है. बोर्ड को ये नुक़सान प्रायोजन के लिए किए गए अनुबंधों के कारण हो सकता है. उन्होंने कहा,"किसी ना किसी को तो इस नुक़सान की भरपाई करनी पड़ेगी". समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शहरयार ख़ान ने अपनी टीम के किसी तीसरे देश में खेलने की संभावना से इनकार किया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर दौरा रद्द हुआ तो दोनों देशों के सुधरते संबंधों पर भी इसका असर पड़ सकता है. अनिश्चय इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जगमोहन डालमिया ने भारत के पाकिस्तान दौरे के टलने के बारे में चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा है कि दौरे के बारे में कोई फ़ैसला पाकिस्तान गए दल के वापस आने पर लिया जाएगा. बोर्ड के तीन सदस्यों की टीम सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए पाकिस्तान गई हुई है. डालमिया ने ये भी कहा कि बोर्ड सरकार के निर्णय को हमेशा से मानती रही है. गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार जगमोहन डालमिया को ये सलाह दी गई है कि वे सिरीज़ मई में टालने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बात करें. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||