BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 12 फ़रवरी, 2004 को 16:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान दौरे को लेकर भ्रम की स्थिति
बीसीसीआई की टीम
बीसीसीआई की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है
भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर अटकलबाज़ियों का बाज़ार गर्म है और अभी भी सरकार या बोर्ड की ओर से कोई स्पष्ट बात नहीं कही जा रही है.

बीबीसी हिंदी के साथ बातचीत में जहाँ गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताया और कहा कि इसी के आधार पर दौरे के बारे में कोई फ़ैसला किया जाएगा.

वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई ने गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि मंत्रालय लोकसभा चुनाव तक पाकिस्तान दौरा टालना चाहता है.

पीटीआई के अनुसार गृह मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को मई में टीम के पाकिस्तान दौरे की सलाह दी है.

हालाँकि बीबीसी के साथ बातचीत में चिन्मयानंद स्वामी ने स्पष्ट किया कि चुनाव का पाकिस्तान दौरे से कोई लेना-देना नहीं है.

उधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने संकेत दिया है कि अगर भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आख़िरी क्षण में दौरे को रद्द किया तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का दरवाजा खटखटा सकता है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पीसीबी प्रमुख शहरयार ख़ान ने इस्लामाबाद में पत्रकारों को बताया, "मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम दौरे पर आएगी. इस बारे में बीसीसीआई की ओर से बयान की प्रतीक्षा है. लेकिन अगर दौरा रद्द हुआ तो हम आईसीसी में जाएँगे."

शंकाएँ

लेकिन गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद स्वामी ने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर शंका जताई.

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की टीम से अलग एक ख़ुफ़िया टीम पाकिस्तान के दौरे पर है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही पाकिस्तान दौरे पर आख़िरी फ़ैसला किया जाएगा.

बीबीसी हिंदी के साथ ख़ास बातचीत में स्वामी ने कहा कि वे आँख मूँदकर सुरक्षा स्थिति पर भरोसा नहीं कर सकते और वहाँ खेलने की अपेक्षा अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए.

गृह राज्य चिन्मयानंद स्वामी ने इस पूरे मामले को पाकिस्तान में परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान प्रकरण से भी जोड़ा और कहा कि इस घटना से वहाँ की सुरक्षा स्थिति को लेकर शंकाएँ पैदा हुई हैं.

 बीसीसीआई के अलावा हमारी इंटेलिजेंस की टीम भी गई है जो अपनी रिपोर्ट देगी और इसी रिपोर्ट के आधार पर दौरे के बारे में कोई फ़ैसला होगा
चिन्मयानंद स्वामी

उन्होंने कहा, "परमाणु तकनीक के बारे में हमें डर है कि ये कहीं किसी आतंकवादी संगठन के हाथ में नहीं चला जाए और ऐसी स्थिति में हम अपने खिलाड़ियों को ख़तरे में क्यों डालें."

स्वामी ने कहा कि नई स्थिति में हमारी सुरक्षा और ख़ुफ़िया एजेंसियों ने सलाह दी है कि हमें इस पर फिर से विचार करना चाहिए.

उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय पिछले दिनों पाकिस्तान की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सुरक्षा व्यवस्था की तर्ज़ पर खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था भी चाहता है यानी सुरक्षाकर्मी खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान जाएँ और वहाँ की एजेंसियों के साथ मिल कर काम करें.

लेकिन पाकिस्तान की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

News image
सौरभ गांगुली भी सुरक्षा स्थिति पर चिंता जता चुके हैं

स्वामी ने कहा कि अगर ख़ुफ़िया टीम कहेगी कि वहाँ सुरक्षा पुख़्ता है और हमारे सुरक्षाकर्मी मिलकर वहाँ काम कर सकते हैं तो उस दौरे के संबंध में सोचा जा सकता है.

उन्होंने दो-टूक शब्दों में कहा कि बीसीसीआई की रिपोर्ट पर भी नज़र रखी जाएगी लेकिन गृह मंत्रालय की अपनी रिपोर्ट ही अंतिम रिपोर्ट होगी.

यह भी स्पष्ट किया कि इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.

स्वामी ने कहा, "चुनाव से इसका कोई संबंध नहीं है क्योंकि खेल की बात तो पहले से चल रही थी और चुनाव की संभावना भी हमारे दिमाग़ में थी."

उन्होंने कहा कि चुनाव की बात कहीं बीच में नहीं है मुख्य मुद्दा सुरक्षा स्थिति ही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>