BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 फ़रवरी, 2004 को 10:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान दौरा: गांगुली चिंतित
सौरभ गांगुली
भारतीय कप्तान पाकिस्तान दौरे में टीम की सुरक्षा को लेकर भारतीय बोर्ड से मिलेंगे
भारत के क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली ने अगले महीने होने वाले पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे को लेकर किसी भी शंका से तो इनकार किया मगर टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता ज़रूर जताई है.

भारत की माँग है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा का पूरा यक़ीन दिलाया जाए.

भारतीय टीम 14 साल बाद इस दौरे पर जा रही है.

कप्तान गांगुली ने घोषणा की है कि वह इस बारे में बात करने के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के प्रमुख जगमोहन डालमिया से मिलेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के दौरे से लौटने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में गांगुली ने कहा कि टीम पाकिस्तान दौरे को लेकर चिंतित नहीं है मगर सुरक्षा को लेकर चिंता ज़रूर है.

उन्होंने कहा कि दौरे को लेकर कोई अनिश्चितता नहीं है.

गांगुली का कहना था, "मैं सिर्फ़ यही कह सकता हूँ कि बोर्ड को हमारी सुरक्षा चिंताओं का जवाब देना होगा."

मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित इस दौरे में भारत को तीन टेस्ट और पाँच एकदिवसीय मैच खेलने हैं.

 मैं सिर्फ़ यही कह सकता हूँ कि बोर्ड को हमारी सुरक्षा चिंताओं का जवाब देना होगा
सौरभ गांगुली

उधर भारतीय क्रिकेट बोर्ड का तीन सदस्यीय दल इस समय पाकिस्तान में है. इसमें सुरक्षा विशेषज्ञ यशोवर्धन आज़ाद भी शामिल हैं.

इस दल के दौरे के बाद ही क्रिकेट मैचों का पूरा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा.

उधर पाकिस्तान सरकार ने भरोसा दिलाया है कि टीम को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन के बारे में गांगुली ने कहा कि दोनों फ़ाइनल को छोड़कर ये दौरा कुल मिलाकर अच्छा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>