|
गांगुली ने सिरीज़ को लंबा बताया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वीबी क्रिकेट सिरीज़ का दूसरा फ़ाइनल ऑस्ट्रेलिया से 208 रन से हारने के बाद भारत के कप्तान सौरभ गांगुली का कहना है कि सिरीज़ का कार्यक्रम बहुत ही लंबा था. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉंटिंग का भी मानना है कि फ़ाइनल तक आते-आते भारतीय टीम का दमख़म ख़त्म हो चुका था. इस सिरीज़ में 10 एकदिवसीय मैच खेलने वाले गांगुली ने कहा, "ये ख़ास तौर से तब और मुश्किल हो जाता है जब आप चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ भी खेल चुके हों." उनका कहना था कि फ़ाइनल मैचों की प्रणाली बदलने के बजाए लीग स्तर पर होने वाले मैचों की संख्या कम की जानी चाहिए. ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को श्रीलंका रवाना हो रही है और इस बारे में गांगुली का कहना था, "ये मुश्किल तो होगा मगर श्रीलंका जीत भी सकती है." मगर गांगुली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पॉंटिंग की ये बात मानने से इनकार कर दिया कि 11 हफ़्ते के दौरे में भारतीय टीम पूरी तरह थक चुकी थी.
गांगुली ने कहा, "उन्होंने तो अपने खेल का स्तर सुधार लिया मगर हम ऐसा नहीं कर सके. हम थक गए हैं मगर ये कोई तर्क नहीं हो सकता. उन्होंने भी उतने ही मैच खेले जितने हमने." वहीं पॉंटिंग का कहना था, "अगर आप सिरीज़ को देखें तो हमारी बल्लेबाज़ी भारत से अच्छी थी और पिछले दोनों मैचों का हाल तो सबने देखा ही." उन्होंने कहा, "वे जितना अच्छा खेल सकते थे उतना अच्छा खेले, ख़ासतौर पर टेस्ट की शुरुआत और इस सिरीज़ के शुरुआती मैचों में, मगर ढाई महीने के दौरे में आप हमेशा अच्छा नहीं खेल सकते." पॉंटिंग का कहना था, "हमें उनकी बल्लेबाज़ी में बहुत कमज़ोरियाँ नहीं दिखतीं मगर जैसे-जैसे सिरीज़ आगे बढ़ी हमने कुछ सुधार किए जिनसे हमें मदद मिली." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||