|
ऑस्ट्रेलिया का वीबी सिरीज़ पर क़ब्ज़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने वीबी सिरीज़ पर क़ब्ज़ा कर लिया है. सिडनी में खेले गए दूसरे फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 208 रनों के बड़े अंतर से मात दी. ऑस्ट्रेलिया के 359 रनों के जवाब में भारत की पूरी टीम 33.2 ओवर में सिर्फ़ 151 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 30 रन इरफ़ान पठान ने बनाए. तेंदुलकर ने 27 और मुरली कार्तिक ने 23 रनों का योगदान दिया. एक समय भारत के सात विकेट सिर्फ़ 99 रन पर गिर गए थे. पठान और कार्तिक ने आठवें विकेट के लिए 24 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रैड विलियम्स, जेसन गिलेस्पी, ब्रेट ली और इयन हार्वी ने दो-दो विकेट लिए. भारत की शुरुआत की ख़राब रही. वीरेंद्र सहवाग सिर्फ़ 12 रन बनाकर आउट हुए. और इसके बाद तो एक के बाद एक विकेट गिरते गए. वीवीएस लक्ष्मण ने पाँच, गांगुली ने तीन, द्रविड़ ने शून्य और युवराज सिंह ने चार रन बनाए. इससे पहले हेडन के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 360 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में पाँच विकेट पर 359 रन बनाए. माइकल क्लार्क 33 और साइमन कैटिच 11 रन पर नाबाद रहे. भारत की ओर से इरफ़ान पठान और आशीष नेहरा ने दो-दो विकेट लिए. हेडन का विकेट सचिन तेंदुलकर को मिला. ऑस्ट्रेलिया की पारी की ख़ासियत रही सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन के धमाकेदार 126 रन और बाद में एंड्रूय सिमंड्स की 39 गेंद पर 66 रन. डेमियन मार्टिन भी 67 रन बनाकर आउट हुए. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 157 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. पहले बल्लेबाज़ी इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
ऑस्ट्रेलिया ने मज़बूत शुरुआत की और छह रनों के औसत के साथ वह एक बड़े स्कोर की ओर शुरु से ही बढ़ रहा था. सलामी बल्लेबाज़ गिलक्रिस्ट और हेडन ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. तभी कप्तान गांगुली ने पठान की जगह नेहरा को लाने का फ़ैसला किया और नौवें ओवर में गिलक्रिस्ट को मिड-ऑन पर गांगुली ने लपक लिया. इसके बाद कप्तान रिकी पोंटिंग आए लेकिन बारहवें ओवर में ही वे पठान की गेंद पर विकेट कीपर द्रविड़ को कैच दे बैठे. दूसरे छोर पर हेडन जमे हुए थे और उन्होंने 96 गेंदों में शानदार शतक लगाया. उनके शतक में नौ चौके और तीन छक्के शामिल थे. भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए थे. आगरकर और कुम्बले की जगह आशीष नेहरा और मुरली कार्तिक को लिया गया था. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया था. भारतीय टीम सौरभ गांगुली (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, हेमांग बदानी, इरफ़ान पठान, लक्ष्मीपति बालाजी, आशीष नेहरा, मुरली कार्तिक. ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकी पोंटिंग(कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन, डैमिन मार्टिन, एंड्र्यू साइमंड, माइकल क्लार्क, साइमन काटिच, इयान हार्वी, ब्रेट ली, जैसन गिलेस्पी, ब्रैड विलियम्स. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||