|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया
कप्तानी सँभाल रहे एडम गिलक्रिस्ट और एंड्रयू साइमंड्स की बेहतरीन पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को त्रिकोणीय क्रिकेट सिरीज़ के मैच में पाँच विकेट से हरा दिया है. गिलक्रिस्ट ने 65 गेंदों में एक छक्के और 11 चौकों की मदद से बेहतरीन 75 और साइमंड्स ने 57 गेंदों में दो छक्कों और 11 चौकों की मदद से धुआँधार 73 रन बनाए. दोनों को ही पठान ने पैवेलियन का रास्ता दिखाया. ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य पा लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पारी की शुरुआत में ही तीन विकेट जल्दी-जल्दी गँवा दिए मगर उसके बाद इन गिलक्रिस्ट और साइमंड्स ने पारी सँभाल ली और उन दोनों के बीच 122 रनों की साझेदारी हुई. साइमन कैटिच 18 और माइकल हसे 17 रन बनाकर नाबाद रहे. मैथ्यू हेडन खाता खोले बिना ही अगरकर की गेंद पर रोहन गावस्कर को कैच थमा बैठे. उनके बाद आए डेमियन मार्टिन भी अभी क्रीज़ पर जम पाते कि उससे पहले ही अगरकर ने उन्हें भी पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया. दो रन के निजी स्कोर पर उनका कैच वीवीएस लक्ष्मण ने लपका. उनके बाद आए माइकल क्लार्क ने दो रन बनाए और वह बालाजी की गेंद पर सहवाग को कैच थमा बैठे. भारतीय पारी इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारत की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 49 ओवर में 203 रन पर सिमट गई. टीम की सबसे बड़ी साझेदारी अंतिम विकेट के लिए 31 रन की हुई. शीर्ष और मध्य क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया.
नौवाँ विकेट 172 पर गिरने के बाद लक्ष्मीरतन बालाजी और मुरली कार्तिक ने स्कोर 203 रन तक पहुँचाया. कार्तिक 32 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि बालाजी ने 11 रन जोड़े. मात्र युवराज सिंह ही ऑस्ट्रेलिया की तेज़ गेंदबाज़ी का सामना कर पाए. वह 47 रन बना कर सायमंड्स की गेंद पर आउट हुए. भारत की शुरुआत ही ख़राब रही. सचिन, गांगुली, द्रविड़ और लक्ष्मण सस्ते में आउट हो गए. तेंदुलकर ने मात्र पाँच रन बनाए थे जब वह ब्रैट ली की गेंद पर हेडन को कैच दे बैठे. उनकी जगह आए वीवीएस लक्ष्मण मात्र एक रन बना कर ब्रैट ली का ही शिकार बन गए. उस समय छह ओवर में भारत के 32 रन बने थे. कुछ ही देर बाद सहवाग भी आउट हो गए. हालाँकि उन्होंने आउट होने से पहले मात्र 34 गेंदों पर 32 रन बनाए. सहवाग को गिलेस्पी की गेंद पर ब्रैट ली ने पकड़ा. भारतीय कप्तान गांगुली को बिकल ने गिलक्रिस्ट के हाथों कैच कराया. उन्होंने मात्र एक रन बनाए. द्रविड़ का विकेट ब्रैड विलियम्स को मिला. उन्होंने 13 रन बनाए. भारत का छठा विकेट रोहन गावस्कर के रूप में गिरा. वह छह रन बना कर ब्रैट ली के हाथों क्लनी बोल्ड हो गए. सातवें नंबर पर अगरकर नौ रन बना कर रन आउट हुए. आटवाँ विकेट युवराज सिंह के रूप में गिरा. उसके बाद पठान 20 रन बना कर सायमंड्स का शिकार बने. शुरुआत इससे पहले भारत ने टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. भारतीय पारी की शुरुआत वीरेन्द्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने की. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई एडम गिलक्रिस्ट कर रहे हैं. भारत की मज़बूत बैटिंग लाइनअप तोड़ने के लिए उन्होंने चार तेज़ गेंदबाज़ों को लगाया. गेंदबाज़ी की शुरुआत जैसन गिलेस्पी ने की. दूसरे छोर पर उनका साथ दिया ब्रैट ली ने. माइकल बेवन की जगह युवा गेंदबाज़ माइकल ह्यूसे को टीम में जगह मिली है. भारतीय टीम- सौरभ गांगुली(कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीरेन्दर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, रोहन गावसकर, अजीत अगरकर, मुरली कार्तिक, इरफ़ान पठान और लक्ष्मीपति बालाजी. ऑस्ट्रेलियाई टीम- एडम गिलक्रिस्ट(कप्तान), डैमियन मार्टिन, साइमन कैटिच, मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क, एंड्रयू सायमंड्स, एंडी बिकल, ब्रैट ली, माइकल ह्यूसे, जैसन गिलेस्पी, ब्रैड विलियम्स |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||