|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे को हराया
एकदिवसीय मैचों की त्रिकोणीय सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे को 13 रन से हरा दिया है. ज़िम्बाब्वे की यह लगातार छठी हार है. प्रतियोगिता में छह मैचों में 28 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे है, जबकि भारत के इतने ही मैचों से 23 अंक हैं. एडीलेड में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में सात विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए. जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 266 रन ही बना सकी. ज़िम्बाब्वे के ओपनर ग्रांट फ़्लावर के बनाए 94 रन भी टीम को हार से नहीं बचा सके. ब्लिगनॉट ने अंतिम ओवरों की 22 गेंदों पर 31 रन बना कर ज़िम्बाब्वे को जीत दिलाने का आख़िरी प्रयास किया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों विलियम्स और साइमंड्स को दो-दो विकेट मिले. ऑस्ट्रेलियाई पारी ऑस्ट्रेलियाई पारी का आकर्षण रही माइकल बेवन और कप्तान रिकी पोंटिंग की शानदार बैटिंग. बेवन ने 91 गेंदों पर 75 रन बनाए. पोंटिंग 63 रन बना कर रन आउट हुए. उन्होंने कुल 11 चौके लगाए. ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों में सबसे सफल रहे कप्तान हीथ स्ट्रीक जिन्होंने 10 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||