BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 जनवरी, 2004 को 12:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे को हराया
माइकल बेवन
माइकल बेवन फ़ॉर्म में लौट आए हैं

एकदिवसीय मैचों की त्रिकोणीय सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे को 13 रन से हरा दिया है.

ज़िम्बाब्वे की यह लगातार छठी हार है.

प्रतियोगिता में छह मैचों में 28 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे है, जबकि भारत के इतने ही मैचों से 23 अंक हैं.

एडीलेड में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में सात विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए.

जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 266 रन ही बना सकी.

ज़िम्बाब्वे के ओपनर ग्रांट फ़्लावर के बनाए 94 रन भी टीम को हार से नहीं बचा सके.

ब्लिगनॉट ने अंतिम ओवरों की 22 गेंदों पर 31 रन बना कर ज़िम्बाब्वे को जीत दिलाने का आख़िरी प्रयास किया.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों विलियम्स और साइमंड्स को दो-दो विकेट मिले.

ऑस्ट्रेलियाई पारी

ऑस्ट्रेलियाई पारी का आकर्षण रही माइकल बेवन और कप्तान रिकी पोंटिंग की शानदार बैटिंग.

बेवन ने 91 गेंदों पर 75 रन बनाए.

पोंटिंग 63 रन बना कर रन आउट हुए.

उन्होंने कुल 11 चौके लगाए.

ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों में सबसे सफल रहे कप्तान हीथ स्ट्रीक जिन्होंने 10 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>