|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ाइनल में नहीं खेल सकेंगे बेवन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ माइकल बेवन भारत के विरुद्ध होने वाले फ़ाइनल मुक़ाबलों में नहीं खेल सकेंगे. बेवन को नेट पर प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी और गुरुवार को ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध हुए मुक़ाबले में उनकी चोट की स्थिति और बिगड़ गई. इस मैच में उन्होंने 56 रन बनाए थे. सिरीज़ के फ़ाइनल में तीन मैच होने हैं और उनमें से दो मैच जीतने वाली टीम ही विजेता होगी. इस सिरीज़ के फ़ाइनल के अलावा अगले महीने पाँच एकदिवसीय मैचों वाली श्रीलंका सिरीज़ में भी उनका भाग लेना संदिग्ध बना है. टीम के फ़िज़ियो एरॉल अल्कॉट ने कहा, "ये हड्डी में लगी चोट है इसलिए दो से छह हफ़्ते तक का समय तो लग ही सकता है." एक्स-रे से स्पष्ट हुआ है कि बेवन ने दाहिनी ओर की पाँचवीं पसली टूट गई है. इस चोट का एक ही उपचार है और वो है पूरा आराम. बेवन ने कहा, "आधी पारी के बाद मुझे लगा कि ये चोट तो अब पहले से भी ज़्यादा बिगड़ चुकी है."
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने एक महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी के नहीं खेल पाने पर अफ़सोस जाहिर किया. उन्होंने कहा, "ये हमारा नुक़सान है और उम्मीद है कि कोई न कोई उनकी कमी पूरी कर पाएगा." पॉन्टिंग ख़ुद भी पर्थ में रविवार को भारत के विरुद्ध होने वाला अंतिम लीग मैच नहीं खेल पाएँगे. मगर मेहमान टीम पूरी ताक़त के साथ मैदान में उतरेगी क्योंकि वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर की वापसी हो जाएगी. विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के पास टीम की कमान होगी. मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, "हमें लगता है कि एक मैच में आराम करके रिकी ख़ुद को फ़ाइनल मैच और श्रीलंका के दौरे के लिए तैयार कर सकेंगे." तेंदुलकर की चोट अब काफ़ी हद तक ठीक हो चकी है और इस वजह से वह पिछले तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैच नहीं खेल सके थे. उनके अलावा वीरेंदर सहवाग भी चोट से उबरने की कोशिश कर रहे थे. उधर स्पिनर अनिल कुंबले को इस मैच में आराम दिया जा रहा है. भारत का अंतिम लीग मैच ज़िम्बाब्वे के साथ पर्थ में मंगलवार को होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||