|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत को एक रन से जीत मिली
हेमांग बदानी के शतक ने भारत की जीत की आधारशिला रखी और भारत ने इसका पूरा फ़ायदा उठाते हुए स्टीव वॉ के नेतृत्व वाली प्रधानमंत्री एकादश की टीम को एक रन से हरा दिया. भारत ने कैनबरा के मानुका ओवल मैदान पर हुए इस मैच में पहले खेलते हुए निर्धारित पचास ओवर में आठ विकेट खोकर 254 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश की टीम छह विकेट पर 253 रन ही बना सकी. भारत की ओर से राहुल द्रविड़ कमान सँभाले थे और सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीरेंदर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज भी टीम में नहीं थे. भारत की ओर से बदानी ने बेहतरीन 100 रन बनाए और वह एंड्रयू मैक्डोनाल्ड की गेंद पर बोल्ड हुए. बदानी ने 119 गेंदों में खेली गई इस पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए.
उनके अलावा रोहन गावस्कर ने 26, संजय बांगड़ ने 33 और कप्तान राहुल द्रविड़ ने 15 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश की ओर से मैक्डोनाल्ड ने नौ ओवर में 70 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया. भारतीय पारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश की ओर से मार्कस नॉर्थ ने 74 और केड ब्राउन ने 80 रन बनाए मगर ये रन जीत के लिए पूरे नहीं हो सके. कप्तान स्टीव वॉ सात रन बनाकर मुरली कार्तिक की गेंद पर इमरान पठान को कैच दे बैठे. क्रिस हार्टले ने 43 गेंद पर नाबाद 45 रन जोड़े. भारत की ओर से आशीष नेहरा और अमित भंडारी ने दो-दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया में इस समय खेली जा रही वीबी त्रिकोणीय सिरीज़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें फ़ाइनल में पहुँच चुकी हैं. जबकि ज़िम्बाब्वे को अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है. इस सिरीज़ में अभी ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे के बीच गुरुवार को मुक़ाबला होना है जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला मुक़बला रविवार को पर्थ में होगा. तीन मैचों का फ़ाइनल मुक़ाबला छह फ़रवरी से शुरू होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||