|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बारिश की वजह से मैच रद्द
त्रिकोणीय क्रिकेट सिरीज़ के तहत ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे के बीच हो रहा मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे के सामने जीत लिए 264 रन का लक्ष्य रखा था. मगर बारिश ने ज़िम्बाब्वे की टीम को मैदान में उतरने का मौक़ा ही नहीं दिया. इस तरह ज़िम्बाब्वे को भी तीन अंक मिल गए हैं. अब तक तो वह ख़ाता भी नहीं खोल सकी थी. इससे पहले ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया से पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम के सभी बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया और पूरी टीम के इस योगदान की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 263 रन का स्कोर खड़ा किया. सबसे ज़्यादा रन माइकल बेवन ने बनाए. उन्होंने 56 गेंदों में 56 रन जोड़े और वह रन आउट हुए. टीम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े और डेमियन मार्टिन 42 रन बनाकर हीथ स्ट्रीक की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. दूसरा विकेट दूसरे सलामी बल्लेबाज़ के रूप में 69 रन के स्कोर पर गिरा. उस समय मैथ्यू हेडन 23 रन बनाकर डगलस होंडो की गेंद पर बोल्ड हो गए. ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीन बल्लेबाज़ रन आउट हुए. इनमें बेवन के अलावा इयन हार्वे और ब्रैड हॉग भी शामिल थे. कप्तान रिकी पॉंन्टिंग को प्राइस की गेंद पर माहवायर ने लपका. वह 35 रन बनाकर आउट हुए. बी हैडिन ने 32 रन का योगदान दिया और वह छठे विकेट के रूप में स्ट्रीक की गेंद पर बोल्ड हो गए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||