|
किसी तरह ज़िम्बाब्वे से जीता भारत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वीबी सिरीज़ के आख़िरी लीग मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे पर किसी तरह जीत हासिल की. ज़िम्बाब्वे को सिर्फ़ 135 रन पर समेटने के बाद लक्ष्य पाने के लिए भारत ने छह विकेट गँवा दिए. एक समय भारत के चार विकेट सिर्फ़ 73 रन पर ही गिर गए थे. लेकिन पहले वीवीएस लक्ष्मण और फिर हेमांग बदानी ने संभल कर खेलते हुए भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बदानी 34 रन बनाकर नाबाद रहे और लक्ष्मण 32 रन बनाकर आउट हुए. सचिन, सहवाग, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह तो सस्ते में ही आउट हो गए. सचिन तेंदुलकर सिर्फ़ तीन रन बनाकर स्ट्रीक का शिकार बने. जबकि सहवाग 23 रन बनाकर ब्लिगनॉट की गेंद पर आउट हुए. राहुल द्रविड़ 10 रन और युवराज सिंह चार रन बनाकर चलते बने. जबकि रोहन गावसकर चार रन पर रन आउट हुए. ज़िम्बाब्वे की ओर से ब्लिगनॉट और अर्वाइन ने दो-दो विकेट लिए जबकि स्ट्रीक ने एक विकेट लिए. वैसे ज़िम्बाब्वे के लिए इस मैच में जीत हार का कोई ख़ास महत्व नहीं था, क्योंकि वह पहले ही फ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है. इस मैच में भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली नहीं खेले. उनकी जगह उप कप्तान राहुल द्रविड़ टीम की कमान संभाली. अजित अगरकर और मुरली कार्तिक को भी आराम दिया गया था. उनकी जगह आशीष नेहरा और अमित भंडारी को टीम में जगह दी गई. ख़राब शुरुआत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे की पारी 135 रनों पर ही सिमट गई.
ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ियों को भारत के नवोदित तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान ने ज़ोरदार झटका दिया. ज़िम्बाब्वे के दो विकेट पहले ओवर में ही गिर गए. इरफ़ान पठान ने मैच की चौथी गेंद पर ही सिबांदा को लक्ष्मण के हाथों कैच आउट करा दिया. जबकि छठी गेंद पर विकेटकीपर तटेंडा टैबू बिना कोई रन बनाए एलबीडब्लू आउट हो गए. इसके बाद टीम में शामिल किए गए अमित भंडारी ने भी अपना करिश्मा दिखाया. इरफ़ान पठान को चार और अमित भंडारी को तीन विकेट मिले. बालाजी और आशीष नेहरा ने एक-एक विकेट लिए. ज़िम्बाब्वे की ओर से मत्सीकेन्यरी ने सबसे ज़्यादा 36 रन बनाए. कार्लाइल ने 28 और अर्वाइन ने 23 रनों का योगदान दिया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||