|
इमरान खिलाड़ियों की मदद करेंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान ख़ान अपने व्यस्त कार्यक्रम में से कुछ समय निकालकर भारत के ख़िलाफ़ क्रिकेट सिरीज़ के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मदद करेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता वसीम बारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "इमरान ख़ान ख़ास तौर पर तेज़ गेंदबाज़ों को मदद करेंगे." माना जा रहा है कि इमरान की मदद का सबसे ज़्यादा फ़ायदा रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख़्तर और मोहम्मद समी को मिलेगा. सिरीज़ न्यूज़ीलैंड के दौरे पर मोहम्मद समी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. भारतीय टीम मार्च में पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली है जहाँ उसे तीन टेस्ट और पाँच एक दिवसीय मैच खेलने हैं. कप्तान सौरभ गांगुली सहित कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है लेकिन अगर भारत का दौरा निर्धारित कार्यक्रम के तहत हुआ तो यह पिछले 14 सालों में भारतीय टीम का पहला पाकिस्तान दौरा होगा. इमरान ख़ान को अपने समय का बेहतरीन ऑल राउंडर माना जाता है और 1992 में पाकिस्तान ने उनकी कप्तानी में ही विश्व कप जीता था. 1992 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इमरान ख़ान ने अपनी राजनीतिक पार्टी गठित की और अब वे संसद सदस्य हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||