|
अकरम की भारतीय खिलाड़ियों से अपील | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वसीम अकरम ने भारतीय खिलाड़ियों से अपील की है कि वे सुरक्षा चिंताएँ छोड़ दें और पाकिस्तान के दौरे पर आएँ. ऑस्ट्रेलिया के दौरे से बिल्कुल हाल ही में लौटी भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में खेलने जाना है. और भारतीय टीम का यह 14 वर्ष बाद पाकिस्तान दौरा होगा. मगर भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली सहित कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में चिंता ज़ाहिर की है. पिछले वर्ष ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले वसीम अकरम ने कहा, "भारतीय खिलाड़ियों से मेरी अपील है कि वे सुरक्षा चिंता की बातें दिमाग़ से पूरी तरह निकाल दें और खुले दिमाग़ से पाकिस्तान के दौरे पर आएँ." उनका कहना था, "दुनिया भर में लोग इस सिरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. मैं जानता हूँ कि सुरक्षा चिंताओं को दरकिनार करना मुश्किल होता है और भारतीय खिलाड़ी भी ठीक उसी तरह चिंतित होंगे जैसे कुछ साल पहले भारत जाने को लेकर हम थे." अकरम ने कहा, "मगर भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान टीम के उदाहरण का पालन करना चाहिए जबकि टीम ने कट्टरपंथियों की धमकी और जान के ख़तरे के बावजूद भारत का दौरा किया और पूरे भारत में उसका स्वागत हुआ." उन्होंने कहा, "मैं भारत और पाकिस्तान दोनों ही जगहों की संस्कृति जानता हूँ जहाँ लोग क्रिकेट के पीछे पागल हैं और मुझे तो पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ियों के लिए कोई ख़तरा नज़र नहीं आता." भारत का तीन सदस्यों वाला एक दल इस समय पाकिस्तान में है और वह वहाँ सुरक्षा स्थिति का जायज़ा ले रहा है. अब इसे ही इस दौरे का आख़िरी अवरोध माना जा रहा है. इस दल को पूरा विश्वास दिलाया गया है कि पाकिस्तान सरकार भारतीय टीम की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेगी और उसके लिए व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएँगे. पाकिस्तान सरकार के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, "हमने उन्हें बता दिया है कि उनके खिलाड़ी सौ फ़ीसदी सुरक्षित रहेंगे. ऐसा लगा कि इससे वे संतुष्ट भी थे." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||