BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 04 जनवरी, 2004 को 12:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय टीम मार्च में पाकिस्तान जाएगी
जगमोहन डालमिया
डालमिया ने कहा कि भारतीय टीम मार्च में पाकिस्तान जाएगी

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल मार्च में पाकिस्तान दौरे पर जाएगी और तीन टेस्ट और पाँच एक दिवसीय मैच खेलेगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने रविवार को कोलकाता में इसकी घोषणा की.

भारतीय टीम क़रीब 14 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी.

भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे के बारे में डालमिया ने कहा, "टीम मार्च के पहले सप्ताह से अप्रैल के मध्य तक पाकिस्तान का दौरा करेगी. यह फ़ैसला हुआ है कि टीम वहाँ तीन टेस्ट और पाँच एक दिवसीय मैच खेलेगी."

प्रस्ताव

वैसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने भारतीय बोर्ड के पास तीन टेस्ट और सात एक दिवसीय मैच का प्रस्ताव भेजा था और दौरा 26 फरवरी से शुरू करने की बात कही थी.

 टीम मार्च के पहले सप्ताह से अप्रैल के मध्य तक पाकिस्तान का दौरा करेगी. यह फ़ैसला हुआ है कि टीम वहाँ तीन टेस्ट और पाँच एक दिवसीय मैच खेलेगी

जगमोहन डालमिया

भारत और पाकिस्तान के बीच आख़िरी बार क्रिकेट टेस्ट मैच भारत में 1999 में हुए थे.

लेकिन भारतीय टीम ने 1989-90 की सिरीज़ के बाद पाकिस्तान जाकर टेस्ट मैच नहीं खेला है.

हालाँकि दोनों देशों के बीच एक दिवसीय मैच बांग्लादेश में एशिया कप और दक्षिण अफ़्रीका में हुए विश्व कप के दौरान हुए थे.

डालमिया ने कहा कि वे पाकिस्तान को ये प्रस्ताव भेज रहे हैं कि पहले वनडे मैच हों और फिर टेस्ट मैच.

उन्होंने कहा कि मैच की तारीख़ और स्थान जल्द ही तय कर लिए जाएँगे.

डालमिया ने यह भी घोषणा की कि सितंबर में इंग्लैंड में होने वाले आईसीसीस चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के साथ एक त्रिकोणीय प्रतियोगिता यूरोप में कहीं आयोजित की जाएगी.

डालमिया ने कहा, "प्रतियोगिता हॉलैंड, स्कॉटलैंड या आयरलैंड में से कहीं भी आयोजित हो सकता है."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>