BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 फ़रवरी, 2004 को 19:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सरकार पर भरोसा करें क्रिकेटर'
कपिल देव
कपिल देव ने सरकार के रुख़ का समर्थन किया
भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे को हरी झंडी मिलने के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने फ़ैसले का स्वागत किया है.

लेकिन कई खिलाड़ियों ने इस फ़ैसले को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहे घटनाक्रमों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा, "खिलाड़ियों की सुरक्षा पर फ़ैसला करने के लिए सरकार सबसे बेहतर स्थिति में है. पाकिस्तान दौरे को हरी झंडी देने से पहले उन्होंने सभी चीज़ों पर ध्यान दिया होगा."

कपिल देव ने कहा कि खिलाड़ियों और उनके परिवार की चिंता जायज है लेकिन किसी को सरकार के रुख़ पर शक नहीं करना चाहिए.

पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए पाकिस्तान में सुरक्षा चिंता का विषय नहीं बनेगी.

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने उचित सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया है. यह सरकार का अच्छा फ़ैसला है क्योंकि इस दौरे से ही दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध एक बार फिर बहाल हो रहे हैं."

परीक्षा

1983 में विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने कहा कि यह दौरा खिलाड़ियों की मानसिक शक्ति की परीक्षा होगा.

 पाकिस्तान ने उचित सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया है. यह सरकार का अच्छा फ़ैसला है क्योंकि इस दौरे से ही दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध एक बार फिर बहाल हो रहे हैं
मदन लाल

पूर्व क्रिकेटर और कोच संदीप पाटिल ने भी सरकार के फ़ैसले का स्वागत किया है.

पाटिल ने कहा, "मैं दो बार पाकिस्तान का दौरा कर चुका हूँ. एक क्रिकेटर के नाते मेरा मानना है कि यह बेहद रोमांचक सिरीज़ होगी."

उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

पाटिल ने कहा कि बीसीसीआई की टीम को सुरक्षा व्यवस्था की जाँच के लिए भेजा गया है और वे ही इस मामले पर कुछ कह सकते हैं.

 मैं दो बार पाकिस्तान का दौरा कर चुका हूँ. एक क्रिकेटर के नाते मेरा मानना है कि यह बेहद रोमांचक सिरीज़ होगी
संदीप पाटिल
चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष चंदू बोर्ड ने भी सरकार के फ़ैसले का स्वागत किया.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा मामले पर बोलने के लिए बोर्ड और सरकार बेहतर स्थिति में हैं.

श्रीकांत 1989 में पाकिस्तान दौरे पर गई भारतीय टीम के कप्तान थे. उन्होंने इस सिरीज़ के रोचक होने की बात कही.

उन्होंने कहा, "यह बेहद रोमांचक दौरा होगा. इस समय भारतीय टीम भी अच्छे दौर में है और टेस्ट के साथ-साथ एक दिवसीय मैचों में भी उनका पलड़ा भारी रहेगा."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>