|
आख़िरकार पाकिस्तान दौरे को हरी झंडी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी. उन्होंने कहा कि ये फ़ैसला खेल भावना को ध्यान में रखते हुए किया गया है. विदेश मंत्री ने कहा कि मैच की तारीख़ों का फ़ैसला दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड करेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. मसलन ये कि भारतीय टीम चुनावों के बाद जाएगी या फिर ये कि मैच श्रीलंका जैसे किसी तीसरे देश में होंगे. लेकिन अब माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट श्रृंखला तय तारीख़ों पर ही होंगे. भारत को पाकिस्तान को पाँच एकदिवसीय और तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. मैचों की शुरूआत की प्रस्तावित तारीख़ 11 मार्च है जिस दिन पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. संशय भ्रम की शुरूआत तब हुई जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे के ख़ात्मे पर कहा कि वे पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति को लेकर चिंतित हैं. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपना एक तीन सदस्यीय दल पाकिस्तान भेजा जिसने वहाँ सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया. यह टीम सोमवार को भारत लौट रही है जबकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बुधवार को बीबीसी हिंदी से बातचीत में कहा कि टीम की सुरक्षा को लेकर सरकार चिंतित है. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल के अलावा एक ख़ुफ़िया टीम पाकिस्तान गई है और इसी टीम की रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि भारतीय टीम वहाँ जाए या नहीं. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से प्रतिक्रिया आई कि अगर भारत यह दौरा रद्द करता है तो पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का दरवाज़ा खटखटाएगी. लगता है कि अब यशवंत सिन्हा की ताज़ा घोषणा से इन अटलकलों पर विराम लग जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||