BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 फ़रवरी, 2004 को 23:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूरी टीम पाकिस्तान जाएगी: गांगुली
सौरभ गांगुली
सौरभ गांगुली के अनुसार पूरी टीम पाकिस्तान जाएगी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि पूरी टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी.

हालाँकि अभी भी कई खिलाड़ियों को पाकिस्तान दौरे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएँ क़ायम हैं.

गांगुली ने कहा, "हम अभी भी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में चिंतित हैं लेकिन सरकार इसकी देखभाल कर रही है."

भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई कि वहाँ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी.

उन्होंने कहा, "हम सभी वहाँ खेलने जा रहे हैं. सभी खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट हैं."

गांगुली ने कहा कि हरभजन सिंह पाकिस्तान दौरे पर नहीं जा पाएँगे वो भी अपनी उंगली के ऑपरेशन के कारण जो अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाया है.

रिपोर्ट

गांगुली ने यह भी स्पष्ट किया की उन्होंने अभी क्रिकेट बोर्ड की उस टीम की रिपोर्ट नहीं देखी है जिसने हाल ही में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था.

 हम अभी भी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में चिंतित हैं लेकिन सरकार इसकी देखभाल कर रही है.
सौरभ गांगुली

भारत का कहना है कि वह सुरक्षा कारणों से कराची और पेशावर में मैच कराने के ख़िलाफ़ है.

भारतीय टीम 14 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है.

भारत को इस दौरे पर तीन टेस्ट और पाँच एक दिवसीय मैच खेलने हैं.

ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद एक बार फिर भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे लेकिन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के हस्तक्षेप के बाद दौरे को हरी झंडी दे दी गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>