BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 फ़रवरी, 2004 को 23:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय खिलाड़ियों को सुरक्षा देंगे: कसूरी
कराची का नेशनल स्टेडियम
कराची के नेशनल स्टेडियम के साथ पेशावर में टेस्ट मैच खेलने को लेकर आशंका जताई गई है
पाकिस्तान ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को पाकिस्तान में पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी ने कहा है कि और भी कई देशों की क्रिकेट टीमें पाकिस्तान आती रही हैं और इससे पहले भी जब भारत की टीम पाकिस्तान गई थी तो उन्हें सुरक्षा दी गई थी.

कसूरी ने भारत के सरकारी टेलीविज़न 'दूरदर्शन' से कहा,"अगर भारत के प्रधानमंत्री को सुरक्षा दी जा सकती है जो एक अति महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं तो फिर सुरक्षा का मुद्दा उठाया क्यों जा रहा है".

 अगर भारत के प्रधानमंत्री को सुरक्षा दी जा सकती है जो एक अति महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं तो फिर सुरक्षा का मुद्दा उठाया क्यों जा रहा है
ख़ुर्शीद महमूद कसूरी

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट श्रृंखला से सारी दुनिया में शांति और स्थिरता के बारे में एक संदेश जाएगा.

उन्होंने ये भी कहा कि वे क्रिकेट देखने के लिए पाकिस्तान आने की इच्छा रखनेवाले क्रिकेट प्रेमियों को वीसा देने के मामले में रियायत देने की हिमायत करते हैं और इस संबंध में विदेश तथा गृह मंत्रालय के पास सिफ़ारिश भेजनेवाले हैं.

आशंका

इस बीच पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लेकर लौटी भारतीय क्रिकेट बोर्ड की टीम ने कराची और पेशावर में टेस्ट मैच कराए जाने को लेकर आशंका प्रकट की है.

 कराची और पेशावर में टेस्ट मैच कराए जाने के बारे में हमारी कुछ चिंताएँ हैं क्योंकि वहाँ टीम को सप्ताह-सप्ताह भर रुकना पड़ेगा
अमृत माथुर

बोर्ड पदाधिकारी अमृत माथुर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया,"अभी कोई फ़ैसला नहीं किया गया है. कराची और पेशावर में टेस्ट मैच कराए जाने के बारे में हमारी कुछ चिंताएँ हैं क्योंकि वहाँ टीम को सप्ताह-सप्ताह भर रुकना पड़ेगा."

बोर्ड के तीन सदस्यीय दल ने पाकिस्तान से लौटने के तुरंत बाद गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की मगर सरकार को औपचारिक रिपोर्ट अगले दो दिनों में सौंपी जाएगी.

अमृत माथुर ने भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे के कार्यक्रम को शुक्रवार से पहले अंतिम रूप दे दिए जाने की उम्मीद जताई है.

मैच होंगे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार ख़ान ने भी कहा है कि भारतीय अधिकारियों

ने कराची और पेशावर में टेस्ट मैच कराने पर चिंता जताई है मगर वे यह चाहते हैं कि यहाँ एक दिवसीय मैच खेले जाएँ.

 हमें भारत की भावना का ख़याल रखना है मगर एक बात पक्की है कि दोनों ही जगहों पर मैच होंगे
शहरयार ख़ान

शहरयार ख़ान ने कहा,"हमें भारत की भावना का ख़याल रखना है मगर एक बात पक्की है कि दोनों ही जगहों पर मैच होंगे".

पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक़ पेशावर में 19 मार्च से दूसरा और पेशावर में 27 मार्च से तीसरा टेस्ट मैच होना प्रस्तावित है.

शहरयार ख़ान ने कहा कि भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद इस सप्ताह तक दौरे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>