BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 फ़रवरी, 2004 को 23:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोहेल ख़ान के साथ कपिल
कपिल देव
कपिल देव फ़िल्म में कपिल देव ही बने नज़र आएँगे
पूर्व भारतीय क्रिकेटर एक नई हिंदी फ़िल्म में काम कर रहे हैं.

फ़िल्म 'आर्यन' एक मुक्केबाज़ की कहानी है जो टेलीविज़न का खेल पत्रकार बनने के लिए मुक्केबाज़ी को अलविदा कह देता है.

इस फ़िल्म में प्रमुख हीरो सोहेल ख़ान हैं जिन्होंने इस मुक्केबाज़ की भूमिका निभाई है.

कपिल इस फ़िल्म में कपिल देव ही बने हैं जिनका सोहेल ख़ान टेलीविज़न के लिए इंटरव्यू लेते हैं.

कपिल का कहना है कि भारत में खेल और खिलाड़ियों पर फ़िल्में बनाई जानी चाहिए.

उन्होंने कहा,"हमें खिलाड़ियों पर आधारित फ़िल्में बनानी चाहिए ताकि हमारे देश के युवाओं को खेल के लिए प्रोत्साहन मिले".

आर्यन

 हमें खिलाड़ियों पर आधारित फ़िल्में बनानी चाहिए ताकि हमारे देश के युवाओं को खेल के लिए प्रोत्साहन मिले
कपिल देव

आर्यन फ़िल्म के हीरो सोहेल ख़ान बताते हैं कि फ़िल्म की मुख्य थीम ये है कि चाहे कितनी भी निराशा हो मगर संघर्ष नहीं छोड़ना चाहिए.

सोहेल ने कहा,"उसे योद्धा होना चाहिए जैसा कि क्रिकेट मैदान पर कपिल थे".

कपिल से पहले भी कई क्रिकेटर फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.

पिछले ही वर्ष अजय जडेजा 'खेल' नाम की फ़िल्म में नज़र आए थे.

मगर जडेजा का कहना है कि वे क्रिकेट से ही जुड़े रहना पसंद करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>