BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 फ़रवरी, 2004 को 15:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कपिल देव ने रोटी माँगी, नहीं मिली
कपिल देव
कपिल देव के साथ ये वाक़या 28 साल पहले हुआ
बात 1976 की है जब कपिल देव 17 बरस के थे और चंडीगढ़ में अपनी गेंदबाज़ी की धार तेज़ कर रहे थे.

एक ट्रेनिंग कैंप में उन्होंने खाने के लिए और रोटियाँ माँगीं लेकिन उन्हें रोटियाँ नहीं दी गईं.

रोटियाँ तो नहीं ही मिलीं, ताने अलग से सुनने पड़े.

 भूल जाओ ये सब. तुम्हारे लिए अलग से कुछ भी नहीं होगा. मैं तेज़ गेंदबाज़ों को शक्ल से ही पहचान जाता हूँ
केकी तारापोर, कैंप कमांडर

भारत के चोटी के बल्लेबाज़ रहे हरफ़नमौला खिलाड़ी कपिल देव रामलाल निखंज के साथ ये वाक़या हुआ मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया के एक ट्रेनिंग कैंप में.

कपिल ने पिछले दिनों इसी क्लब में 28 साल पुरानी अपनी आपबीती युवा खिलाड़ियों को सुनाई.

आपबीती

कपिल के रोटी माँगने पर अनुशासन के लिए मशहूर कैंप कमांडर केकी तारापोर ने उनसे पूछा,"तुम्हें और रोटियाँ क्यों चाहिए?".

कपिल ने कहा,"मैं जवान हूँ और ताक़तवर बनना चाहता हूँ ताकि भारत के लिए तेज़ गेंदबाज़ी कर सकूँ".

 मैं जवान हूँ और ताक़तवर बनना चाहता हूँ ताकि भारत के लिए तेज़ गेंदबाज़ी कर सकूँ
कपिल देव

तारापोर ने झिड़कते हुए उनसे कहा,"भूल जाओ ये सब. तुम्हारे लिए अलग से कुछ भी नहीं होगा. मैं तेज़ गेंदबाज़ों को शक्ल से ही पहचान जाता हूँ".

और इस घटना के दो साल बाद कपिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क़दम रखा और देखते-देखते बुलंदियों तक पहुँच गए.

कपिल ने जिस वक़्त टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा उस वक़्त वे टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे.

 सर, आप जितनी चपातियाँ चाहें ले सकते हैं
क्लब अधिकारी

उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट लिए और साथ ही 5,248 रन भी बनाए.

225 एक दिवसीय मैचों में उन्होंने 253 विकेट लिए और 3,783 रन बनाए.

और मुंबई के क्रिकेट क्लब में अपनी आपबीती सुनाने के बाद कपिल जब खाने की मेज़ की ओर बढ़े तब अधिकारियों ने कपिल के सामने चपातियों की प्लेट रख डाली.

अधिकारियों ने उनसे कहा,"सर, आप जितनी चपातियाँ चाहें ले सकते हैं".

और कपिल ने कहा,"बेशक, मैं ज़रूर लूँगा".

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>