BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 फ़रवरी, 2004 को 10:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेशावर और कराची में टेस्ट मैच नहीं
News image
चिंता भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर है
भारतीय खेल मंत्री विक्रम वर्मा ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम आगामी पाकिस्तान दौरे में पेशावर और कराची में टेस्ट मैच नहीं खेलेगी.

सरकार ने टीम के साथ सुरक्षाकर्मियों को भी भेजने का फ़ैसला किया है.

दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पेशावर और कराची भारतीय खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं हैं.

हालाँकि इन दो जगहों पर एकदिवसीय मैच कराए जा सकते हैं.

भारतीय टीम का दौरा मार्च के दूसरे सप्ताह से शुरु हो रहा है.

 मुल्तान, फ़ैसलाबाद, लाहौर और रावलपिंडी को टेस्ट मैच स्थलों के रूप में चुना गया है. तीनों टेस्ट यहाँ पर कराए जा सकते हैं.
विक्रम वर्मा

चौदह साल बाद हो रहे भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे में तीन टेस्ट और पाँच एकदिवसीय मैच खेले जाने हैं.

भारतीय खेल मंत्री ने बताया कि पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लेकर लौटी भारतीय टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पेशावर और कराची में ज़्यादा दिन तक टिकना भारतीय खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं है.

इसलिए इन दो जगहों पर सिर्फ़ एकदिवसीय मैच ही खेले जा सकते हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार वर्मा ने कहा, "मुल्तान, फ़ैसलाबाद, लाहौर और रावलपिंडी को टेस्ट मैच स्थलों के रूप में चुना गया है. तीनों टेस्ट यहाँ पर कराए जा सकते हैं."

वर्मा ने कहा कि पाकिस्तान दौरे पर भारतीय टीम के साथ तीन सुरक्षा अधिकारी भी होंगे.

उल्लेखनीय है कि उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि टीम के साथ सुरक्षाकर्मियों को नहीं लगाया जाएगा.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>