BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 22 फ़रवरी, 2004 को 01:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़रीदी संभावित खिलाड़ियों में शामिल
शाहिद अफ़रीदी
अफ़रीदी ने अपना आख़िरी मैच विश्व कप में भारत के ख़िलाफ़ खेला था
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहिद अफ़रीदी को भारत के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैचों के लिए संभावित खिलाड़ियों में शामिल कर लिया है.

अफ़रीदी अब 22 संभावित खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे.

अफ़रीदी के साथ-साथ इमरान नज़ीर, नावेद लतीफ़ और सलीम इलाही को भी टीम में जगह मिली है.

ये चारों खिलाड़ी फ़ैसल इक़बाल, असीम कमाल, शादाब कबीर और बाज़िद ख़ान की जगह लेंगे.

पिछले साल मार्च में दक्षिण अफ़्रीका में खेले गए विश्व कप क्रिकेट के बाद अफ़रीदी को टीम में जगह नहीं मिल पाई थी.

 मैं संभावित खिलाड़ियों में शामिल किए जाने से काफ़ी ख़ुश हूँ. मैं कोशिश करूँगा कि मुझे टीम में चुन लिया जाय
शाहिद अफ़रीदी

उन्होंने अपना आख़िरी मैच विश्व कप के दौरान भारत के ख़िलाफ़ खेला था. यह मैच पाकिस्तान हार गया था.

अफ़रीदी ने अभी तक 14 टेस्ट और 176 एक दिवसीय मैच खेले हैं.

चारों खिलाड़ियों के चयन के बारे में मुख्य चयनकर्ता वसीम बारी ने बताया, "ये चारों खिलाड़ी एक दिवसीय मैचों के विशेषज्ञ खिलाड़ी हैं."

संभावित खिलाड़ियों में चुने जाने पर उत्साहित अफ़रीदी ने कहा, " मैं संभावित खिलाड़ियों में शामिल किए जाने से काफ़ी ख़ुश हूँ. मैं कोशिश करूँगा कि मुझे टीम में चुन लिया जाय."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>