|
फ़्लेमिंग को हुई थी फ़िक्सिंग की पेशकश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग ने दावा किया है कि 1999 के विश्व कप के दौरान मैच फ़िक्सिंग के लिए भारतीय सट्टेबाज़ ने क़रीब एक करोड़ 60 लाख रुपए की पेशकश की थी. फ़्लेमिंग की नई आधिकारिक जीवनी में उन्होंने कहा है कि उन्हें विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के शहर लेस्टर के एक होटल में संपर्क किया गया था. फ़्लेमिंग ने स्पोर्ट्स प्रोमोटर असीम खेत्रपाल से अपनी बातचीत का भी ब्योरा दिया. जिसमें असीम ने कहा था, "मैच फ़िक्सिंग में शीर्ष एथलीट भी शामिल हैं." हालांकि खेत्रपाल ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि वे इस झूठ के लिए फ़्लेमिंग पर क़ानूनी कार्रवाई करेंगे. असीम ने फ़्लेमिंग से ये भी कहा, "अगर आप जानना चाहते हैं कि असली पैसा कहाँ हैं तो यह मैच फ़िक्सिंग सिंडिकेट के हाथों में हैं और यह दुनियाभर में चल रहा है." सट्टेबाज़ों से संपर्क कथित भारतीय सट्टेबाज़ संजीव चावला के सहयोगी माने जाने वाले खेत्रपाल ने फ़्लेमिंग को उदाहरण देते हुए ये भी कहा था कि आप कभी-कभी यह देखते हैं कि मैनचेस्टर यूनाइटेड भी अपना मैच हार जाता है तो आंद्रे अगासी भी टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं. खेत्रपाल का कहना था कि यह सिर्फ़ संयोगवश नहीं होता. फ़्लेमिंग का कहना है कि खेत्रपाल ने उन्हें बताया था कि दुनियाभर में ऐसे कई लोग मौजूद हैं जिन्हें वह फ़ोन करके अपने सिंडिकेट में समय-समय पर शामिल करते रहते हैं. फ़्लेमिंग के मुताबिक़ खेत्रपाल ने उन्हें एकमुश्त दो लाख पाउंड यानी क़रीब एक करोड़ 60 लाख रुपए देने की पेशकश की थी. इसके बाद एक साल के अंदर क़रीब 80 लाख रुपए और देने का प्रस्ताव भी रखा गया था. फ़्लेमिंग के अनुसार उन्होंने खेत्रपाल को इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया था. फ़्लेमिंग ने बताया कि उन्होंने इस बारे में टीम मैनेजर जॉन ग्राहम को सूचित कर दिया था. साथ ही उन्होंने स्कॉटलैंड यॉर्ड के ख़ुफ़िया अधिकारियों को भी बयान दिया था जिसके बाद ही वे 2000 में न्यूज़ीलैंड आए थे. इसके छह महीने बाद ही इंग्लैंड के खिलाड़ी क्रिस लुईस भी कुछ इसी तरह के दावे के साथ मीडिया के सामने आए थे. खेत्रपाल ने इससे इनकार किया था कि उन्होंने लुईस को तीन लाख पाउंड देने की पेशकश की थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||