|
हर्शेल गिब्स के भारत दौरे को लेकर संदेह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका के सलामी बल्लेबाज़ हर्शेल गिब्स के अगले महीने भारत दौरे पर आने की कम ही संभावना है. दरअसल सारा मामला मैच फ़िक्सिंग को लेकर उठा है. हर्शेल गिब्स और निकी बोए ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के सवालों का जवाब तो भेज दिया है. लेकिन वे नहीं जानते कि भारत पहुँचने पर उनके ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई हो सकती है. 2002 में दिल्ली पुलिस ने दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए, हर्शेल गिब्स, निकी बोए और पीट स्ट्राइडम के ख़िलाफ़ मैच फ़िक्सिंग को लेकर कई मामले दर्ज किए थे. ये सारा मामला 2000 में दक्षिण अफ़्रीका के भारत दौरे से जुड़ा हुआ था. इस मामले में नया मोड़ उस समय आया जब हैंसी क्रोनिए ने मैच फ़िक्सिंग की बात स्वीकार कर ली. जाँच के बाद क्रोनिए पर आजीवन पाबंदी लगी तो हर्शेल गिब्स पर सिर्फ़ छह महीने का प्रतिबंध ही लगाया गया. गिब्स ने यह माना था कि उन्होंने नागपुर एक दिवसीय मैच के पहले क्रोनिए की ओर से मैच फ़िक्सिंग का प्रस्ताव स्वीकार किया था. प्रदर्शन दक्षिण अफ़्रीका के पश्चिमी प्रांत बोलैंड के कोच पीटर कर्स्टन को यह कहते बताया गया है कि गिब्स भारत दौरे पर नहीं जाएँगे.
30 वर्षीय हर्शेल गिब्स ने अपने देश की ओर से टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट में 9,600 रन स्कोर किए हैं. लेकिन अभी उनका फ़ॉर्म ख़राब चल रहा है और हाल ही में उन्हें बोलैंड की टीम से भी बाहर कर दिया गया था. अगले सप्ताह दक्षिण अफ़्रीका के चयनकर्ता भारत दौरे पर जाने वाली टीम का चयन करने वाले हैं. वरिष्ठ क्रिकेटर और तीन साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके डेरेल कुलिनन को भी तैयार रहने को कहा गया है. भारत के ख़िलाफ़ ख़ासकर कुलिनन का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने आठ मैचों में क़रीब 53 की औसत से रन बनाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||