|
भारतीय टीम में पठान की जगह नेहरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. पठान की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और इसी कारण वे तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएँगे. उनकी जगह आशीष नेहरा को टीम में शामिल किया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 26 अक्तूबर से नागपुर में शुरू हो रहा है. चेन्नई में चयन समिति की बैठक में तीसरे टेस्ट के लिए टीम का चयन किया गया. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव करुणाकरण नायर ने बताया, "पठान की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और उन्हें दो सप्ताह के लिए आराम करने को कहा गया है." पहले और दूसरे टेस्ट के लिए चुनी गई भारतीय टीम के 15 सदस्यों में सिर्फ़ यही एक बदलाव किया गया है. मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर को भी तीसरे टेस्ट के लिए टीम में तो जगह दी गई है. नायर ने कहा कि उन्हें सूचना दी गई है कि तेंदुलकर की हालत में सुधार हो रहा है और वे तीसरे टेस्ट से पहले फ़िट हो सकते हैं. भारतीय टीम सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ़, पार्थिव पटेल, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, ज़हीर ख़ान, अजित अगरकर, सचिन तेंदुलकर, मुरली कार्तिक और आकाश चोपड़ा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||