|
शेन वॉर्न ने मुरली का रिकॉर्ड तोड़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में विकेट के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया है. चेन्नई टेस्ट में भारत की पहली पारी में इरफ़ान पठान का विकेट लेने के साथ ही वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में पुनः सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए. इरफ़ान शेन वॉर्न के 533वें शिकार बने. मुरलीधरन ने अब तक 532 विकेट लिए हैं. वॉर्न की नई उपलब्धि के बाद उनके लिए बधाईयों का तांता लग गया है. बधाईयाँ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने वॉर्न के रिकॉर्ड बनाने के बाद कहा,"वे इसके योग्य हैं. जहाँ तक मेरी बात है तो वे मेरे लिए अभी तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं". वहीं वॉर्न के कोच टेरी जेनर का कहना था,"ये स्पिन गेंदबाज़ी की सेवा के के लिए एक बहुत बड़ा इनाम है". जेनर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में शेन वॉर्न के खेल में कोई बदलाव नहीं आया है. उन्होंने कहा,"मुझे उम्मीद है कि उनके और मुरलीधरन के विकेटों में फ़ासला बढ़ेगा क्योंकि वे अभी कई और वर्षों तक खेल सकते हैं". वॉर्न बनाम मुरली शेन वॉर्न चोट और प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के लिए एक साल के प्रतिबंध के बाद दोबारा खेलने आए और इस वर्ष के आरंभ में टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेनेवाले पहले स्पिनर बने. हालाँकि उनके प्रतिद्वंद्वी मुथैयार मुरलीधरन ने उनसे पहले ही वेस्ट इंडीज़ के कर्टनी वाल्श के 519 विकेटों के रिकॉर्ड को पार किया. मुरलीधरन अपने विकेटों की संख्या को 532 तक ले गए मगर फिर कंधे की चोट के कारण उन्हें खेल से अलग होना पड़ा और इस तरह वॉर्न उनसे आगे निकल गए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||