|
सचिन के खेलने की संभावना कम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अब यह लगभग तय हो गया है कि भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. भारतीय टीम के कोच जॉन राइट ने कहा कि इसकी बहुत कम उम्मीद है कि सचिन तेंदुलकर दूसरे टेस्ट के लिए मैदान में उतरेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 14 अक्तूबर से चेन्नई में शुरू हो रहा है. सचिन अपनी कोहनी की चोट के कारण अगस्त के शुरू से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपना पहला टेस्ट भारत 217 रनों के बड़े अंतर से हार गया था. इसके बाद ही यह अटकलें गर्म थीं कि क्या सचिन दूसरे टेस्ट में खेलेंगे. टीम प्रबंधन के साथ-साथ सचिन ने भी दूसरे टेस्ट में खेलने की इच्छा जताई थी. सचिन ने कहा था कि चेन्नई का मैदान उनके लिए अच्छा रहा है और वे चाहते हैं कि वे मैदान पर उतरें. इच्छा सचिन ने कहा था, "ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हमारा रिकॉर्ड अच्छा रहा है. ऐसा नहीं है कि हम उन्हें हरा नहीं सकते हैं. आवश्यकता है संयम बरतने की. अच्छे शॉट खेलने की और अच्छी शुरुआत की." मंगलवार को सचिन ने मैदान पर तो आए. लेकिन बल्लेबाज़ी नहीं की. हालाँकि टीम के फ़िजियो एंड्रयू लिपस की निगरानी में वे लगातार कसरत कर रहे हैं. भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने भी उम्मीद जताई थी कि सचिन खेलें तो टीम के लिए बेहतर होगा. लेकिन उन्होंने ये भी स्पष्ट किया था कि उनके बारे में फ़ैसला एक-दो दिनों में ही हो पाएगा. दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक 31 वर्षीय सचिन तेंदुलकर ने अभी तक 114 टेस्ट खेलें हैं. उन्होंने 33 शतकों की मदद से 9470 रन बनाए हैं. टेस्ट मैचों में उनका औसत है 57.39. जबकि 339 एक दिवसीय मैचों में उनके 37 शतक हैं. उन्होंने 45.01 की औसत से 13,415 रन बनाए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||