|
हार के बाद निराश नहीं हैं कप्तान गांगुली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया से पहले टेस्ट मैच में 217 रनों से मात खाने के बावजूद भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का हौसला कम नहीं हुआ है. बंगलौर टेस्ट के बाद गांगुली ने बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं होने की बात तो मानी मगर ये कहा कि उनके खिलाड़ियों में जूझने का जज़्बा है. गांगुली उन निचले क्रम के बल्लेबाज़ों की ओर इशारा कर रहे थे जिन्होंने एक समय 19 रन पर चार विकेट के स्कोर के बावजूद दूसरी पारी में टीम का स्कोर 239 रन तक पहुँचाया. गांगुली ने कहा,"हमारे लड़के सिरीज़ में वापस आने चाहते हैं. हमने बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं की मगर अच्छी बात ये है कि टीम दोबारा खेल में लौटने के लिए पूरा ज़ोर लगा रही है". बंगलौर की विकेट हालाँकि धीमी थी मगर इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों ने 15 विकेट चटकाए और भारत के उच्चक्रम के बल्लेबाज़ों को टिकने ही नहीं दिया. केवल राहुल द्रविड़ दूसरी पारी में 60 रन बना सके और उनके बाद इरफ़ान पठान ने भी अर्धशतक लगाया. हरभजन और तेंदुलकर की आस
कप्तान गांगुली ने हरभजन सिंह की सराहना करते हुए उम्मीद की कि अगले तीन मैचों में उनका प्रदर्शन और निखरेगा. हरभजन सिंह ने बंगलौर के पहले टेस्ट मैच में कुल 11 विकेट लिए. गांगुली ने उनके बारे में कहा,"हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पिछले जो चार मैच खेले हैं उनमें कुल मिलाक 40 विकेट लिए हैं जो एक बड़ी संख्या है". उन्होंने कहा,"चेन्नई, नागपुर और मुंबई की पिचों में काफ़ी उछाल है और इससे उनको काफ़ी मदद मिलेगी". गांगुली ने ये भी उम्मीद जताई कि सचिन तेंदुलकर गुरूवार से चेन्नई में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले ठीक हो जाएँगे. भारतीय कप्तान ने कहा,"हमें उम्मीद है कि सचिन चेन्नई टेस्ट से पहले बेहतर हो जाएँगे. हमारे चेन्नई पहुँचने पर वे नेट प्रैक्टिस के लिए आएँगे". चेन्नई टेस्ट के बाद नागपुर में तीसरा टेस्ट 26 अक्तूबर से और मुंबई में चौथा टेस्ट तीन नवंबर से खेला जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||