BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 अक्तूबर, 2004 को 07:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 217 रन से हराया
मैच
भारत के बल्लेबाज़ इस मैच में पूरी तरह नाकाम रहे
भारत को बंगलौर टेस्ट मे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 217 रन से हार का सामना करना पड़ा है.

इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह जैसे अंतिम क्रम के खिलाड़ियों ने मैच को बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन राहुल द्रविड़ को छोड़कर किसी बल्लेबाज़ ने ऐसी बल्लेबाज़ी नहीं की कि मैच बच सके.

भारत की दूसरी पारी में पठान ने 55 और हरभजन ने 42 रन बनाए, खेल के अंतिम दिन राहुल द्रविड़ के 60 रन के निजी स्कोर पर आउट होते ही भारत की हार के संकेत दिखने लगे.

भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 457 रन बनाने थे लेकिन दूसरी पारी में भारत के छह खिलाड़ी दहाई का आँकड़ा पार नहीं कर सके जिनमें लक्ष्मण, सहवाग और गांगुली जैसे महारथी भी शामिल हैं.

भारतीय समय के मुताबिक़ दोपहर के लगभग एक बजे भारत का आख़िरी विकेट 239 पर गिरा और ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी बंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खुशी से झूम उठे.

कई कमाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस श्रृंखला के पहले मैच की कई बातें यादगार रहीं.

भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले 400 विकेट लेने वाले दुनिया के नौ महानतम गेंदबाज़ों की श्रेणी में शामिल हो गए.

News image
अपना 400वाँ विकेट लेकर बंगलौर टेस्ट को यादगार बना चुके हैं कुंबले

वे 400 विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर और कपिलदेव के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.

बंगलौर टेस्ट में भारत की हार के बावजूद हरभजन सिंह की गेंदबाज़ी को हर लिहाज से कामयाब ही कहा जाएगा. उन्होंने इस मैच में कुल मिलाकर 11 विकेट लिए, पहली पारी में पाँच और दूसरी में छह.

इस मैच की एक और ख़ास बात ये रही कि अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 151 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी एडम गिलक्रिस्ट ने भी शतक जमाया.

भारत की ओर से इस मैच में शतक की बात तो दूर सिर्फ़ दो अर्धशतक लगे जिसमें इरफ़ान पठान के शानदार 55 रन शामिल हैं जो उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक था.

स्कोर

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की.

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी--474 रन
भारत पहली पारी--246 रन
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी--228 रन
भारत दूसरी पारी--239 रन

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>