|
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 217 रन से हराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत को बंगलौर टेस्ट मे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 217 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह जैसे अंतिम क्रम के खिलाड़ियों ने मैच को बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन राहुल द्रविड़ को छोड़कर किसी बल्लेबाज़ ने ऐसी बल्लेबाज़ी नहीं की कि मैच बच सके. भारत की दूसरी पारी में पठान ने 55 और हरभजन ने 42 रन बनाए, खेल के अंतिम दिन राहुल द्रविड़ के 60 रन के निजी स्कोर पर आउट होते ही भारत की हार के संकेत दिखने लगे. भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 457 रन बनाने थे लेकिन दूसरी पारी में भारत के छह खिलाड़ी दहाई का आँकड़ा पार नहीं कर सके जिनमें लक्ष्मण, सहवाग और गांगुली जैसे महारथी भी शामिल हैं. भारतीय समय के मुताबिक़ दोपहर के लगभग एक बजे भारत का आख़िरी विकेट 239 पर गिरा और ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी बंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खुशी से झूम उठे. कई कमाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस श्रृंखला के पहले मैच की कई बातें यादगार रहीं. भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले 400 विकेट लेने वाले दुनिया के नौ महानतम गेंदबाज़ों की श्रेणी में शामिल हो गए.
वे 400 विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर और कपिलदेव के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. बंगलौर टेस्ट में भारत की हार के बावजूद हरभजन सिंह की गेंदबाज़ी को हर लिहाज से कामयाब ही कहा जाएगा. उन्होंने इस मैच में कुल मिलाकर 11 विकेट लिए, पहली पारी में पाँच और दूसरी में छह. इस मैच की एक और ख़ास बात ये रही कि अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 151 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी एडम गिलक्रिस्ट ने भी शतक जमाया. भारत की ओर से इस मैच में शतक की बात तो दूर सिर्फ़ दो अर्धशतक लगे जिसमें इरफ़ान पठान के शानदार 55 रन शामिल हैं जो उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक था. स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी--474 रन |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||