BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 अक्तूबर, 2004 को 11:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन बंगलौर टेस्ट में नहीं खेलेंगे
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने नेट प्रैक्टिस की मगर वे 15 मिनट से अधिक बल्लेबाज़ी नहीं कर पा रहे हैं
सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के साथ बंगलौर में शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएँगे.

ये मैच छह से दस अक्तूबर तक खेला जाएगा.

भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने उम्मीद जताई है कि तेंदुलकर 14 अक्तूबर से चेन्नई में होनेवाले दूसरे टेस्ट मैच तक ठीक हो जाएँगे.

कप्तान गांगुली ने बंगलौर टेस्ट से पहले पत्रकारों से कहा,"सचिन इस टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं मगर हो सकता है कि वे अगला टेस्ट खेल सकें".

उन्होंने कहा," हम निश्चित तौर पर उनकी कमी महसूस करेंगे. वे एक महान खिलाड़ी हैं और ना केवल रन बटोरते हैं बल्कि गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाते हैं."

 हम निश्चित तौर पर उनकी कमी महसूस करेंगे. वे एक महान खिलाड़ी हैं और ना केवल रन बटोरते हैं बल्कि गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाते हैं
सौरभ गांगुली

31 वर्षीय सचिन हाथ में तकलीफ़ के कारण इस वर्ष अगस्त महीने में एशिया कप के समय से ही क्रिकेट से दूर रहे हैं.

छह सप्ताह तक आराम करने के बाद उन्होंने हाल ही में नेट अभ्यास शुरू किया मगर उनका कहना था कि अभी उनकी बाँह पूरी तरह ठीक नहीं हुई है और वे 15 मिनट से अधिक बल्लेबाज़ी नहीं कर पा रहे हैं.

बदलाव

गावसकर और द्रविड़
गावसकर सिखा रहे हैं भारतीय बल्लेबाज़ों को महत्वपूर्ण गुर

सचिन के बाहर रहने के कारण अब ये समझा जा रहा है कि भारतीय पारी की शुरूआत वीरेंदर सहवाग और आकाश चोपड़ा करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में सिरदर्द बननेवाले वी वी एस लक्ष्मण चौथे नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं.

उधर ऑस्ट्रेलिया की टीम भी चोट से जूझ रही है और अंगूठे की चोट के कारण कप्तान रिकी पोंटिंग टीम से बाहर हैं.

ये भी लगभग तय है कि उनके गेंदबाज़ ब्रेट ली भी बाहर रहेंगे.

भारतीय टीम तीन स्पिनरों, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और मुरली कार्तिक के साथ उतर सकती है.

अनिल कुंबले को 400 विकेट का आँकड़ा पार करने के लिए तीन और विकेट चटकाने हैं.

वहीं ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न को श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के 532 विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए छह विकेट लेने हैं.

भारतीय टीमः सौरभ गांगुली, वीरेंदर सहवाग, आकाश चोपड़ा, राहुल द्रविड़, वी वी एस लक्ष्मण, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, पार्थिव पटेल, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, इरफ़ान पठान, अजीत अगरकर और मुरली कार्तिक.

ऑस्ट्रेलियाः एडम गिलक्रिस्ट, माइकल क्लार्क, जेसन गिलेस्पी, मैथ्यू हेडन, नैथन हॉरित्ज़, साइमन काटिच, माइकल कैप्रोविस्ज़, डेमियन मार्टिन, ग्लेन मैक्ग्रा, जस्टिन लैंगर, ब्रेट ली, डैरेन लेहमैन, शेन वॉर्न, शेन वॉटसन, कैमरन व्हाइट और ब्रैड हॉज.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>