BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 अक्तूबर, 2004 को 13:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बोर्ड के अधिकारी अब काम कर पाएँगे
डालमिया
बीसीसीआई में बड़ी भूमिका रही डालमिया की
उच्चतम न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए पदाधिकारियों से अपना काम शुरु करने को कहा है लेकिन पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के मुख्य संरक्षक बनने पर रोक लगा दी है.

मद्रास हाई कोर्ट ने इससे पहले बोर्ड के नए पदाधिकारियों के पद ग्रहण करने पर रोक लगाकर उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एस मोहन को बोर्ड का कामकाज चलाने के लिए कहा था.

इसके खिलाफ बोर्ड अधिकारियों ने अदालत में अपील की थी.

न्यायमूर्ति एन संतोष हेगड़े और न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा की खंडपीठ ने कहा कि पहली नज़र में ऐसा नहीं लगता कि हाई कोर्ट ने बोर्ड अधिकारियों के पद ग्रहण पर रोक लगाकर सही किया.

न्यायालय ने कहा कि उन्होंने हाई कोर्ट में दायर नेताजी क्लब की याचिका देखी है जिसमें चुनाव में धांधली का आरोप लगाया गया है.

न्यायालय का कहना था कि अगर कोर्ट को ऐसा लगा तो दोबारा चुनाव कराए जा सकते हैं.

खंडपीठ ने सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए 26 अक्तूबर की तारीख तय की है.

गहरा विवाद

बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनावों में भारी अनियमितताओं के आरोप लगे थे. इसमें पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के क़रीबी माने जाने वाले रणबीर सिंह महिन्द्रा ने केंद्रीय मंत्री शरद पवार को एक वोट से हराया था.

मतदान के दौरान महाराष्ट्र क्रिकेट बोर्ड के कुछ अधिकारियों को मताधिकार से भी वंचित कर दिया गया. इन लोगों ने पिछले साल उन चुनावों में मत डाला था जिसके ज़रिए डालमिया को बोर्ड का मुख्य संरक्षक बनाया गया.

उच्चतम न्यायालय ने हालाँकि डालमिया के मुख्य संरक्षक बनने पर रोक लगा दी है.

बीसीसीआई विश्व की सबसे धनी खेल संस्थाओं में से एक है और इसका अध्यक्ष बनना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. शायद यही कारण है कि खिलाड़ियों की बज़ाय नेता और उद्योगपतियों का इस पद पर ध्यान रहता है.

लेकिन अब इसके कामकाज पर न्यायालय की नज़र है और आम जनता की भी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>