|
सचिन को लेकर प्रबंधन की माथा-पच्ची | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहला टेस्ट बुरी तरह हारने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन दूसरे टेस्ट के लिए सचिन तेंदुलकर को मैदान पर उतारने की सोच रहा है. कोहनी की चोट के कारण तेंदुलकर पिछले कई एक दिवसीय मैचों में नहीं खेल पाए हैं और इसी कारण वे ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच से भी अलग रहे. जानकारों का कहना है कि तेंदुलकर अभी पूरी तरह फ़िट नहीं हैं. लेकिन माना जा रहा है कि टीम प्रबंधन टीम की बुरी हालत को देखते हुए तेंदुलकर को मैदान पर उतारने को तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 14 अक्तूबर से चेन्नई में शुरू हो रहा है. प्रार्थना भारतीय क्रिकेट टीम के कोच जॉन राइट का कहना है कि अगर सचिन 85 प्रतिशत भी फ़िट हुए तो उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया जाएगा. भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली भी चाहते हैं कि चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में तेंदुलकर भी अपनी भूमिका निभाएँ. गांगुली ने कहा, "मैं तो सिर्फ़ प्रार्थना ही कर सकता हूँ. हम सभी ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है लेकिन सचिन के बारे में एक-दो दिनों में पता चल जाएगा." तेंदुलकर अपने बाएँ हाथ की मांसपेशी को मजबूत करने के लिए टीम के फ़िजियो एंड्रयू लिपस की निगरानी में लगातार कसरत कर रहे हैं. लेकिन तेंदुलकर और लिपस को इस बारे में मीडिया से बात करने के लिए मना किया गया है. हालाँकि एक चयनकर्ता ने अपना नाम सार्वजनिक न किए जाने की शर्त पर बताया कि तेंदुलकर के दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना बहुत कम है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||