|
चेन्नई टेस्टः भारत की स्थिति बेहतर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चेन्नई टेस्ट में वीरेंदर सहवाग के शानदार 155 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत की स्थिति मज़बूत हो रही है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 235 रन के जवाब में भारत एक अच्छे स्कोर की ओर बढ़ रहा है. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने छह विकेट पर 291 रन बना लिए हैं. मोहम्मद कैफ़ 34 और पार्थिव पटेल 27 रन बनाकर विकेट पर टिके हैं. हालाँकि वीरेंदर सहवाग के अलावा भारत के अन्य प्रमुख बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे. उपकप्तान राहुल द्रविड़ 26 और कप्तान सौरभ गांगुली केवल नौ रन बना सके. वहीं इरफ़ान पठान को 14 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए. वॉर्न
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन शेन वॉर्न को रिकॉर्ड बनाने के लिए मात्र एक विकेट की ज़रूरत थी. गुरूवार को ओपनर युवराज सिंह उनका 532वाँ शिकार बने थे और इस तरह उन्होंने मुरलीधरन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की. दूसरे दिन इरफ़ान पठान का विकेट लेने के साथ ही वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में पुनः सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए. इरफ़ान शेन वॉर्न के 533वें शिकार बने. ऑस्ट्रेलियाई पारी इससे पहले गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया की पारी मात्र 235 रनों पर ही सिमट गई. मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े. लेकिन हरभजन सिंह ने एक ही ओवर में हेडन को 58 और जस्टिन लैंगर को 71 रनों पर चलता किया. उसके बाद बाकी बल्लेबाज़ अनिल कुंबले का सामना नहीं कर पाए. कुंबले की गेंदों ने क़हर ढाया और उन्होंने 48 रन देकर सात विकेट लिए. उन्होंने टेस्ट मैचों मे 25वीं बार एक पारी में पाँच या उससे ज़्यादा विकेट लिए हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||