BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 14 अक्तूबर, 2004 को 13:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चेन्नई टेस्ट के पहले दिन कुंबले का जादू
अनिल कुंबले
कुंबले ने इसी सिरीज़ में अपने 400 टेस्ट विकेट पूरे किए
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई टेस्ट के पहले दिन अनिल कुंबले का जादू चला. उनकी गेंदों ने क़हर ढाया और ऑस्ट्रेलिया की पारी मात्र 235 रनों पर ही सिमट गई.

अनिल कुंबले ने 48 रन देकर सात विकेट चटकाए. कुंबले के टेस्ट जीवन में यह 25वाँ मौक़ा था जब उन्होंने एक पारी में पाँच या उससे ज़्यादा विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इसी सिरीज़ के पहले टेस्ट में अनिल कुंबल ने अपने टेस्ट जीवन के 400 विकेट पूरे किए थे.

पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत का भी एक विकेट गिर गया था और स्कोर था 28 रन. आकाश चोपड़ा की जगह पारी की शुरुआत करने आए युवराज सिंह सिर्फ़ आठ रन बनाकर शेन वॉर्न के शिकार बने.

शेन वॉर्न ने युवराज सिंह का विकेट लेने के साथ ही मुथैया मुरलीधरन के 532 विकेटों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

अच्छी शुरुआत

पहला टेस्ट जीतकर बुलंद हौसले के साथ चेन्नई में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत शानदार रही. कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

News image
हेडन और लैंगर ने अच्छी शुरुआत की थी

उनका फ़ैसला बिल्कुल सही साबित हो रहा था. क्योंकि सलामी बल्लेबाज़ो मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी.

भारतीय गेंदबाज़ एक बार फिर परेशानी में दिखे क्योंकि विकेट लेने की उनकी सभी कोशिशें बेकार साबित हो रही थी.

लेकिन एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर हरभजन सिंह ने भारत को दोहरी सफलता दिलाई और फिर यहीं से शुरू हुआ ऑस्ट्रेलियाई पारी का लड़ख़ड़ाना.

हरभजन सिंह ने हेडन को 58 और जस्टिन लैंगर को 71 रनों पर चलता किया. उसके बाद कमान संभाली अनिल कुंबले ने.

जिनकी धारदार गेंदबाज़ी का ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था. हेडन और लैंगर के बाद साइमन कैटिच और डेमियन मार्टिन ही कुछ रन बना पाए.

News image
आकाश चोपड़ा की जगह मिली है मोहम्मद कैफ़ को

कैटिच 36 रनों पर नाबाद रहे जबकि मार्टिन 26 रन बनाकर आउट हुए. कुंबले की गेंदबाज़ी के आगे बाक़ी के बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक लिए.

डेरेन लीमैन बिना कोई रन बनाए, माइकल क्लार्क पाँच और कप्तान एडम गिलक्रिस्ट सिर्फ़ तीन रन बनाकर कुंबले का शिकार बने.

ऑस्ट्रेलिया के आख़िरी आठ विकेट तो सिर्फ़ 46 रन में ही गिर गए.

कुंबले के सात विकेट के अलावा हरभजन सिंह ने दो विकेट लिए जबकि ग्लेन मैकग्रा रन आउट हुए.

भारत ने इस टेस्ट में सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा की जगह मोहम्मद कैफ़ को टीम में जगह दी है. जबकि सलामी बल्लेबाज़ के रूप में युवराज सिंह और वीरेंदर सहवाग टीम में हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट जीतकर सिरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. लेकिन चेन्नई टेस्ट के पहले दिन भारत का पलड़ा भारी हो गया है.

भारतीय टीम

सौरभ गांगुली (कप्तान), राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, वीरेंदर सहवाग, मोहम्मद कैफ़, पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, इरफ़ान पठान, ज़हीर ख़ान.

ऑस्ट्रेलियाई टीम

एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडेन, साइमन कैटिच, डेमियन मार्टिन, डेरेन लीमैन, माइकल क्लार्क, शेन वॉर्न, माइकल कैस्परोविच, जेसन गिलेस्पी, ग्लेन मैकग्रा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>