|
दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे सचिन तेंदुलकर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर नहीं खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशिक्षक एंड्रयू लीपस ने सचिन को मैदान में वापस आने में जल्दबाज़ी नहीं करने की सलाह दी है. तेंदुलकर अपनी कोहनी की चोट के कारण अगस्त महीने से नहीं खेल रहे है. लीपस ने कहा " सचिन को जिस तरह की चोट है उस बारे में यही कहूंगा कि इसमें यह बताना मुश्किल है कि वो कब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकेंगे. " हांलाकि लीपस ने कहा कि सचिन को पूरी श्रृंखला के लिए नकारा नहीं जा सकता. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 से पीछे है. टीम के प्रशिक्षक जान राइट ने भी कहा था कि दूसरे टेस्ट मैच में सचिन का खेलना मुश्किल है लेकिन सचिन ने इस मैच में खेलने की इच्छा ज़ाहिर की थी. सचिन का कहना था " ऑस्ट्रेलया के ख़िलाफ हमारा रिकार्ड अच्छा है. ऐसा नहीं है कि हम उन्हें हरा नहीं सकते. हमें ध्यान देना होगा. सही शॉट लगाने होंगे और कुछेक अच्छी साझेदारियां करनी होगीं" लीपस ने कहा कि तेदुलकर के स्वास्थ्य के बारे में अत्यधिक सतर्कता बरतने की ज़रुरत है. बहुत जल्दी सचिन के 100 प्रतिशत फिट हो जाने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए. लीपस के अनुसार सचिन की चोट कोहनी की है लेकिन उन्हें बल्ला पकड़ने में दिक्कत हो रही है. जोड़ों की समस्या ठीक होने में अधिक समय लेती है और ऐसे में जल्दबाज़ी करना ग़लत होगा. लीपस ने कहा " हम हर दिन उम्मीद करते है. सचिन ख़ास खिलाड़ी है और एक दिन वो पूरी तरह फिट हो जाएंगे. दूसरा टेस्ट मैंच 14 अक्तूबर यानी गुरुवार से खेला जाने वाला है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सचिन ने टेस्ट मैचों में 33 और एकदिवसीय मैचों में 37 शतक लगाए है. अगस्त महीनें में हॉलैंड में त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान सचिन को चोट लगी थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||