|
मुंबई टेस्ट में भारत की शानदार जीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आख़िरी क्रिकेट टेस्ट में 13 रनों से हरा दिया है. जीत के लिए 107 रनों का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में 93 रन पर ही सिमट गई. मुंबई में हुए इस टेस्ट में कुल सात विकेट लेने वाले मुरली कार्तिक को मैन ऑफ़ द मैच और ऑस्ट्रेलिया के डेमियन मार्टिन को मैन ऑफ़ द सिरीज़ घोषित किया गया. भारत की धरती पर ऑस्ट्रेलिया का एक पारी में यह सबसे कम स्कोर है. इससे पहले भारतीय ज़मीन पर ऑस्ट्रेलिया का न्यूनतम स्कोर था 105 रन, जो उसने दिसंबर 1959 में कानपुर में बनाया था. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ 2-1 से जीत ली. लेकिन अपनी धरती पर कम से कम एक टेस्ट जीत कर भारत ने अपनी लाज बचाई. ऑस्ट्रेलिया ने बंगलौर का पहला टेस्ट 217 रनों से और नागपुर का तीसरा टेस्ट 342 रनों से जीतकर 1969 के बाद पहली बार भारतीय धरती पर कोई सिरीज़ जीतने में सफलता पाई. चेन्नई का दूसरा टेस्ट भी काफ़ी रोमांचक स्थिति में था लेकिन आख़िरी दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका और नतीजा ड्रॉ रहा. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एक बार फिर भारतीय स्पिनरों ने कमाल दिखाया और एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया के विकेट चटकाते रहे.
शीर्ष बल्लेबाज़ों में मैथ्यू हेडन ने 24 और कप्तान रिकी पोंटिंग ने 12 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी शीर्ष बल्लेबाज़ नहीं टिक पाया. हालाँकि नाथन हॉरिट्ज़ ने 15 रनों का योगदान दिया. एक समय ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट सिर्फ़ 58 रन पर गिर गए थे. लेकिन आठवें विकेट के लिए हॉरिट्ज़ और गिलेस्पी ने महत्वपूर्ण 20 रन जोड़े. भारत की ओर से पहली पारी में कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए हरभजन सिंह ने सबसे ज़्यादा पाँच विकेट सिर्फ़ 29 रन देकर लिए. मुरली कार्तिक ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए. अनिल कुंबले और ज़हीर ख़ान ने एक-एक विकेट लिए. पूरे मैच में भारत की ओर से मुरली कार्तिक ने सबसे ज़्यादा सात विकेट लिए. जबकि अनिल कुंबले को छह विकेट मिले. भारतीय पारी इससे पहले वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर की सधी हुई पारी के कारण भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 205 रनों का स्कोर खड़ा किया.
लक्ष्मण ने सबसे अधिक 69 और तेंदुलकर ने 55 रन बनाए. राहुल द्रविड़ ने 27 और मोहम्मद कैफ़ ने 25 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल क्लार्क ने सिर्फ़ नौ रन देकर भारत के छह विकेट उखाड़े. यही कारण था कि चौथा विकेट 153 रन पर गँवाने के बाद भारत की पूरी टीम सिर्फ़ 205 रनों पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 99 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी. इसी कारण उसे जीत के लिए सिर्फ़ 107 रनों का लक्ष्य मिला. भारत को पहली पारी में सिर्फ़ 104 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 203 रन बनाए थे. सर्वाधिक 55 रन डैमियन मार्टिन ने बनाए. अनिल कुंबले पाँच विकेट लेकर सबसे सफल रहे, जबकि मुरली कार्तिक ने चार विकेट लिए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||