BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 नवंबर, 2004 को 05:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया ने 99 रन की बढ़त बनाई
हेडेन
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी ने बढ़त ले ली
मुंबई में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल बढ़ने के साथ-साथ भारत पर 99 रन की बढ़त दर्ज कर ली.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम की पहली पारी के 104 रन के जवाब में 203 रन बनाए थे.

भारतीय टीम ने भी दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुक़सान के पाँच रन बना लिए थे.

भारत के अनिल कुंबले ने 27वीं बार एक ही पारी में पाँच विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया के नाथन हॉरित्ज़ के लिए 16वाँ ऐसा मौक़ा था जब उन्होंने एक ही पारी में तीन विकेट गिराए.

कुल मिलाकर बुधवार को कुल 18 विकेट गिरे.

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के डेमियन मार्टिन अकेले ऐसे बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने 50 का आँकड़ा पार करके 55 रन बनाए.

भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी तो टिक ही नहीं सकी लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाज़ी शुरू की तो भारतीय गेंदबाज़ों का हौसला कुछ बढ़ता नज़र आया और शुरू में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों पर भारी दबाव बना लिया था.

भारतीय गेंदबाज़

भारतीय गेंदबाज़ों ने चायकाल तक 81 रन के स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरा दिए थे और चायकाल के बाद तक छह विकेट भी गिर चुके थे, हालाँकि तब तक स्कोर 150 से आगे बढ़ चुका था.

अगर भारतीय खिलाड़ी फ़ील्डिंग में कुछ ग़लतियों से बच पाते तो वे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को 203 से भी कम स्कोर पर समेटा जा सकता था.

कुंबले
कुंबले ने एक ही पारी में पाँच विकेट गिराए

भारतीय पारी 104 रन पर सिमट गई थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को भारत की अच्छी गेंदबाज़ी का सामना करना पड़ा.

भारतीय पारी में राहुल द्रविड़ ने सर्वाधिक 31 रन बनाए और नाबाद रहे. गिलेस्पी को सर्वाधिक चार विकेट मिले.

मात्र 46 रन बनाते-बनाते भारत के छह प्रमुख बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके थे.

बाद में अनिल कुंबले ने 16 रन जोड़कर पारी को तीन अंकों की ओर आगे बढ़ाया. जब वह हॉरित्ज़ की गेंद पर आउट हुए तब भारत की पारी में 68 रन थे.

इसके बाद एक छोर सँभाले राहुल द्रविड़ का साथ देने आए हरभजन सिंह. पारी को तीन अंकों में पहुँचाने के बाद वह 14 रन बनाकर हॉरित्ज़ की गेंद पर कैटिच के हाथों कैच आउट हुए.

जल्दी ही कार्तिक को हॉरित्ज़ ने और ज़हीर ख़ान को कास्परोविच ने आउट कर दिया. दोनों बल्लेबाज़ों का खाता भी नहीं खुल पाया.

गुरुवार को खेल शुरू हुए ज़्यादा देर नहीं हुई थी कि जैसन गिलेस्पी की गेंदें कमाल दिखाने लगीं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ़ को एक के बाद एक जल्दी-जल्दी आउट किया.

सचिन ने पाँच, लक्ष्मण ने एक और कैफ़ ने दो रन बनाए.

अगला विकेट कास्परोविच को मिला. उन्होंने 10 रन बना कर खेल रहे कार्तिक को बोल्ड कर दिया.

अपने ही देश की पिच पर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारतीय टीम का यह सबसे कम स्कोर था.

बारिश से बाधित पहले दिन भारत ने दो विकेट खोकर 22 रन बनाए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>