|
मुंबई टेस्ट: भारत की बुरी शुरुआत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत ने केवल 22 रन पर दो विकेट खो दिए हैं. लेकिन बारिश के कारण काफ़ी समय तक खेल नहीं हो पाया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान भारी बारिश के कारण देर से शुरू हुआ और भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. भारत के सलामी बल्लेबाज़ वीरेन्दर सहवाग और गौतम गंभीर बहुत सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. गंभीर को गिलेस्पी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया जब उनका स्कोर केवल तीन था और सहवाग मैकग्रॉ ने आठ रन पर क्लीन बोल्ड किया. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक राहुल द्रविड़ नौ रन बनाकर और सचिन दो रन बनाकर क्रिस पर थे. इससे पहले मौसम विभाग ने पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होने की भविष्यवाणी की थी. बंगलौर में पहला और नागपुर में तीसरा टेस्ट मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सिरीज़ जीत चुकी है. चेन्नई के तीसरे टेस्ट मैच में अंतिम दिन का खेल बारिश के कारण बाधित होने के चलते अनिर्णित रहा था. सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ शेन वार्न को घायल होने के कारण मुंबई टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली है. अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगने के कारण वार्न के दाहिने हाथ का अँगूठा टूट गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||