|
पाकिस्तान जीता, सिरीज़ बराबर ख़त्म | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में छह विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबर ख़त्म हो गई है. कराची में हुए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने दूसरी पारी में जीत के लिए पाकिस्तान के सामने 137 रनों का लक्ष्य रखा था. एक समय पाकिस्तान के चार विकेट सिर्फ़ 57 रन पर गिर गए थे. लेकिन शोएब मलिक और अब्दुल रज़्ज़ाक़ के बीच पाँचवें विकेट के लिए नाबाद 82 रनों की साझेदारी हुई और पाकिस्तान ने छह विकेट से जीत हासिल कर लिया. पाकिस्तान की जीत में प्रमुख भूमिका निभाने वाले गेंदबाज़ दानिश कनेरिया को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. कनेरिया ने इस मैच में 10 विकेट चटकाए. श्रीलंका के सनत जयसूर्या को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के कारण मैन ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया. श्रीलंका ने पहली पारी में 208 और दूसरी पारी में 406 रन बनाए थे. जबकि पाकिस्तान ने पहली पारी में 478 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर 278 रनों की बढ़त ने उसकी जीत का आधार तैयार किया. दूसरी पारी टेस्ट के पाँचवें और आख़िरी दिन श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 361 रन से आगे शुरू की. लेकिन उसके विकेट जल्द ही गिरने शुरू हो गए. हालाँकि चमिंडा वास ने एक छोर संभाले रखा.
श्रीलंका की दूसरी पारी में सबसे ज़्यादा 138 रन बनाए संगकारा ने जबकि जयसूर्या ने भी 107 रनों का योगदान दिया. टेस्ट जीतने के लिए 137 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान की टीम को पहला झटका उस समय लगा जब 31 रन पर ही उसका पहला विकेट गिर गया. इमरान फ़रहत 19 रन बनाकर आउट हो गए. जल्द ही यासिर हमीद भी आउट हो गए. उन्होंने 15 रन बनाए. युसूफ़ योहाना के सिर्फ़ एक रन और युनूस ख़ान के 14 रन पर आउट हो जाने के बाद एक बार तो ऐसा लगा कि 137 रनों का लक्ष्य भी पाकिस्तान के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है. लेकिन शोएब मलिक और अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने समझदारी से खेल दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. मलिक 53 और रज़्ज़ाक़ 35 रन बनाकर नाबाद रहे. दानिश कनेरिया के 10 विकेट के अलावा पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ और युनूस ख़ान के लिए भी यह टेस्ट यादगार रहा. इंज़माम ने पहली पारी में 117 और युनूस ख़ान ने पहली पारी में 124 रन बनाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||