|
चौथे टेस्ट के लिए टीम में चार बदलाव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है जिसमें चार परिवर्तन किए गए हैं. पार्थिव पटेल, आकाश चोपड़ा, अजित अगरकर और युवराज सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है जबकि घायल होने के कारण इरफ़ान पठान चौथा टेस्ट मैच भी नहीं खेल सकेंगे. गौतम गंभीर टीम में शामिल किए गए है जो सलामी बल्लेबाज़ है. पार्थिव पटेल के स्थान पर दिनेश कार्तिक शामिल किए गए है जो विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. तेज गेंदबाज़ के रुप में एसएस पॉल को टीम में शामिल किया गया है जबकि एक और नए बल्लेबाज़ हैं धीरज जाधव. घोषणा नागपुर में चयन समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की गई. बैठक में कप्तान सौरभ गांगुली और टीम के कोच जॉन राइट भी मौजूद थे.
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिन एसके नायर ने टीम के खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की. उन्होंने बताया कि लंबे विचार-विमर्श और टीम के हालिया प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों का चयन किया गया है. कप्तान सौरभ गांगुली चोटिल हैं और एक नवंबर को फिटनेस टेस्ट के बाद ही तय होगा कि वो चौथा टेस्ट खेल सकेंगे या नहीं. वैसे भी भारत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-0 से हार चुका है और अंतिम टेस्ट मैच औपचारिकता भर है. सीरिज़ के मैचों में सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा का प्रदर्शन साधारण रहा जबकि विकेटकीपर के तौर पर पार्थिव पटेल ने कई बार निराश किया है. शायद यही कारण है कि टीम में व्यापक फेरबदल किया गया है. टीम गौतम गंभीर, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, धीरज जाधव, मोहम्मद कैफ़, वीवीएस लक्ष्मण, दिनेश कार्तिक, अनिल कुंबले, एसएस पॉल, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, आशीष नेहरा और मुरली कार्तिक |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||