BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 29 अक्तूबर, 2004 को 03:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नागपुर में ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक जीत
गिलेस्पी
भारत की धरती पर सिरीज़ जीतने की ख़ुशी. गिलेस्पी ने कुल नौ विकेट लिए
ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर टेस्ट 342 रन के भारी अंतर से जीत लिया है. उसे 35 साल बाद भारत में टेस्ट सिरीज़ जीतने में सफलता मिली है.

चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ का तीसरा मैच चौथे ही दिन ख़त्म हो गया.

दूसरी पारी में पाँच विकेट पर 329 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 543 रन का असंभव सा लक्ष्य पेश किया था.

भारतीय बल्लेबाज़ इस चुनौती का जवाब देने में बुरी तरह नाकाम रहे और पूरी टीम 200 रन बनाकर आउट हो गई.

अजित अगरकर 44 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि वीरेन्द्र सहवाग ने सर्वाधिक 58 रन बनाए.

गिलेस्पी दूसरी पारी में भी सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 24 रन देकर चार विकेट लिए. पहली पारी में उन्होंने पाँच विकेट लिए थे.

बल्लेबाज़ी की कलई खुली

भारत ने बहुत ख़राब शुरुआत की. पहले पाँच भारतीय बल्लेबाज़ तो मात्र 37 रन ही बना सके.

सबसे पहले ओपनर आकाश चोपड़ा एक रन बनाकर आउट हुए. फिर नंबर आया कार्यवाहक कप्तान राहुल द्रविड़ का जो दो रन बनाकर पैवेलियन वापस लौटे.

द्रविड़
देखते ही रह गए

दोनों को जैसन गिलेस्पी ने बोल्ड आउट किया.

गिलेस्पी ने पहली पारी में पाँच खिलाड़ियों को आउट किया था.

एक सिरे पर मज़बूती से खड़े वीरेन्द्र सहवाग अपने साथी बल्लेबाज़ों की दुर्दशा को बेबसी से देखते रहे.

इसके बाद सचिन तेंदुलकर भी दो रन बनाकर ही आउट हुए. और पैवेलियन लौटने से पहले वीवीएस लक्ष्मण के खाते में भी इतने ही रन थे.

तेंदुलकर का विकेट मैकग्रा को मिला, जबकि लक्ष्मण को कैस्परोविच ने आउट किया.

पाँचवाँ विकेट मोहम्मद कैफ़ का गिरा. कैस्परोविच का शिकार बनने से पहले कैफ़ ने सात रन बनाए.

उसके बाद पार्थिव पटेल और सहवाग ने पारी को थोड़ा सा सँभाला, हालाँकि दोनों को जीवनदान भी मिले.

अंतत: सहवाग को शेन वार्न ने क्लार्क के हाथों कैच कराने में सफलता हासिल की.

जल्दी ही पटेल भी आउट हो गए. उन्होंने 32 रन बनाए और गिलेस्पी का शिकार बने.

अगला विकेट अनिल कुंबले का गिरा. वह दो रन बनाकर गिलेस्पी के हाथों बोल्ड हुए.

बाद में मुरली कार्तिक ने 22 और ज़हीर ख़ान ने 25 रन बनाकर हार के अंतर को थोड़ा कम किया.

कार्तिक का विकेट मैकग्रा को मिला, जबकि ज़हीर को वार्न ने आउट किया.

ऑस्ट्रेलियाई पारी

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाँच विकेट पर 329 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की.

News image
तीन रन से छूटा शतक मार्टिन का

कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने डेमियन मार्टिन के आउट होने के बाद दूसरी पारी घोषित करने का फ़ैसला किया.

ज़हीर ख़ान की गेंद पर आउट होने से पहले मार्टिन ने 97 रन बनाए.

चौथे दिन आउट होने वाले अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ थे माइकल क्लार्क जिन्होंने 73 रन बनाए. उन्हें अनिल कुंबले ने आउट किया.

तीसरे दिन का खेल ख़त्म होते समय डेमियन मार्टिन 42 और माइकल क्लार्क 10 रन बनाकर नाबाद थे.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 398 रन बने थे. जवाब में भारत की पहली पारी 185 रन पर ख़त्म हो गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>