BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 24 अक्तूबर, 2004 को 18:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नागपुर में पूरा होगा मैकग्रा का शतक
मैकग्रा
मैकग्रा अपनी मारक गेंदों के ज़रिए भी बोलते हैं
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा जब मंगलवार को नागपुर के मैदान में उतरेंगे तो यह उनका सौवाँ टेस्ट मैच होगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ का तीसरा मैच नागपुर में हो रहा है.

मैकग्रा यह उपलब्धि पाने वाले ऑस्ट्रेलिया के आठवें और दुनिया के तीसवें क्रिकेटर होंगे.

लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में मात्र चार ही तेज़ गेंदबाज़ रहे हैं.

मैकग्रा से पहले सौ या ज़्यादा टेस्ट खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ों के नाम हैं- कर्टनी वाल्श, कपिलदेव, वसीम अकरम और इयान बॉथम.

मैकग्रा 446 टेस्ट विकेट ले चुके हैं और 21.7 के औसत से उन्होंने बल्लेबाज़ी भी की है.

रे लिंडवॉल, ग्राहम मैकेंज़ी, डेनिस लिली, जेफ़ थॉमसन और क्रेग मैकडरमॉट जैसे सफल ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों से उन्होंने प्रेरणा ली.

लेकिन मैकग्रा के इस मुकाम तक पहुँचने की कहानी कम रोचक नहीं है.

 जब मैं 19 साल का था और सिर्फ शनिवार की दोपहर में क्रिकेट खेलता था, फिर सिडनी गया और अंतत: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल हुआ--यह सब मात्र साढ़े चार साल में हो गया.
ग्लेन मैकग्रा

न्यू साउथ वेल्स में एक किसान के घर पैदा हुए मैकग्रा जब 16 साल के थे तब नैरोमाइन की स्थानीय टीम के कप्तान ने यह कह कर उन्हें निराश कर दिया कि एक गेंदबाज़ के रूप में उनका कोई भविष्य नहीं है.

मैकग्रा ने कहा, "मैं अब भी उनसे बीच-बीच में मिलता हूँ, और उनका अब भी मानना है कि मैं उन दिनों गेंदबाज़ी नहीं कर पाता था."

लेकिन आलोचनाओं से घबराए बिना मैकग्रा ने अपने आप पर भरोसा रखा और अपने कैरियर को ठोस आधार देने के लिए सिडनी आ गए.

दोस्तों के बीच कबूतर के नाम से लोकप्रिय मैकग्रा कहते हैं, "जब मैं 19 साल का था और सिर्फ शनिवार की दोपहर में क्रिकेट खेलता था, फिर सिडनी गया और अंतत: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल हुआ--यह सब मात्र साढ़े चार साल में हो गया."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>